दरभंगा/बिहार : केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कलिगांव में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के शिलान्यास कार्यक्रम में सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क के विकास से ही प्रदेश और देश का विकास संभव है। केन्द्र की मोदी सरकार में विकास प्राथमिकता के कार्यक्रम में है। इस कारण देश और दुनियां की नजर भारत की ओर है।
मंत्री श्री चौबे ने वायुसेना के शौर्य का भी बखान करते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चर्चा की। मंत्री श्री चौबे कलिगांव निवासी विजय कुमार झा द्वारा पूर्व में ही अपने स्व. माता-पिता जोगमाया देवी एवं जोगेन्द्र झा के स्मृति में अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण के लिए बिहार के राज्यपाल के नाम 11 कट्ठा जमीन निबंधित किया था। शिलान्यास के पूर्व मंत्री श्री चौबे का मिथिला की परंपरा अनुसार विजय कुमार झा द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन दिलीप कुमार झा, आरडीडी डॉ. उदय कुमार झा, आरबीएसके के डॉ कसीम अनवर, पीएचसी प्रभारी डॉ. प्रेमकुमार, बीडीओ, थानाध्यक्ष सहित कई स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे।