जाले/दरभंगा/बिहार : मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत जाले प्रखंड के सुभाष चौक से ततमा टोल जिसकी लागत तेतालीस लाख आठ हजार पाच सौ चालीस तथा सहसपुर पंचायत के आर.ई.यो सड़क से रामशरण सिंह के घर तक जिसकी लागत उनचालीस लाख सात हजार आठ सौ बीस रूपये है। इन दोनों सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक जीवेश कुमार के द्वारा संपन्न हुआ।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मंच का संचालन अनिल झा एवं अरूण श्रीवास्तव ने किया। मौके पर डॉक्टर निरंजनपुरी, भोला सिंह, विपिन पाठक, देवनारायण मेहता, नंदू राय, पचकोड़ी दास, सहसपुर पंचायत के मुखिया कुमकुम सिन्हा, जाले पश्चिमी के मुखिया पति श्री गुलाब अंसारी, रजीत झा, सहज नारायण झा, सतनारायण महतो, वार्ड सदस्य गीता देवी आदि मौजूद थे।
विधायक ने अपने विकास कार्यक्रम के बारे में लोगों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि अभी तक जाले में मेरे द्वारा 110 करोड़ का काम स्वीकृत हो चुका है और आने वाले 2 सालों में हम इसे बढ़ाकर 300 करोड़ करने वाले हैं। यह मेरा दृढ़ निश्चय और आप लोग की ताकत के साथ में पूरे विश्वास से कहता हूं । उन्होंने देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज एक गरीब का बेटा जब प्रधानमंत्री बना तो उन्होंने गरीबों की चिंता की। उन्होंने अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति की चिंता कि आज उनके द्वारा 6 करोड़ परिवारों को उज्जवला योजना से लाभ मिल रहा है। चार करोड़ परिवारों को बिजली पहुंचाने का काम किया है और 5 करोड़ परिवारों को स्वास्थ्य बीमा से जोड़ने का उन्होंने जो काम किया है यह कोई नहीं एक गरीब का बेटा नरेंद्र भाई मोदी ने कमाल किया है।
उन्होंने कहा की बिहार देश का प्रथम राज्य है जो समय से पहले अंधकार मुक्त हो गया। हम धन्यवाद देते हैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिन्होंने हमारे समाज की बच्चियों के बारे में सोचा और उन्होंने हर एक गरीब परिवार के लड़की को जन्म से लेकर और स्नातक की पढ़ाई के लिए ₹54000, कन्या उत्थान योजना के तहत प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि अब हरेक वृद्ध को वृद्धा पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा उसमें कोई एपीएल और बीपीएल का झंझट नहीं है। विधायक ने कहा जब गरीब का बेटा जब गरीबों की चिंता करता है कुछ लोगों को पीड़ा होती है ऐसे लोगों को पीड़ा होती है जो अपने आप को गरीबों का नेता कहता है कि ऐसे गरीब का नेता जो 23 कमरे वाले रूम में 47 एसी लगाने वाले आज अपने आप को गरीबों का नेता कहते हैं, आज गरीबों का नेता कहने वाले पूरे बिहार का चारा खाकर कैदी नंबर 3351 रांची के जेल में है। आज गरीब नेता कहने वाले उनके जीजा जी बड़े जमीन का रॉबरी करने वाले आज ऊनसे सीबीआई पूछताछ कर रही। नरेंद्र मोदी गरीबों की चिंता करता है काम करता है। उन्होंने छ: करोड़ गरीब परिवारों को गैस मुहैया कराया है इसलिए रोकने का प्रयास करता है, उन्होंने चार करोड़ परिवारों को बिजली पहुंचाने का काम किया है, इसलिए रोकने का प्रयास करता है उन्होंने हर घर तक पक्की सड़क गली गली के माध्यम से कराने का काम किया। आप सभी एक बार फिर नरेंद्र भाई को सत्तासीन करने का संकल्प ले मैं आपको विश्वास दिलाता हूं यह देश मजबूत चौकीदारों के हाथ में है यह देश मजबूत नेतृत्व के हाथ में और आज उसका उदाहरण आपको देखने को मिला है।
विधायक ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि 2020 के अंतिम महीने तक जाले विधानसभा की कोई भी सड़क पक्की सड़क के बिना नहीं रहेंगे।