समस्तीपुर : 23 से शुरू होगी आयुष्मान भारत योजना : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

Sark International School
Spread the news

आशुतोष कु. सिंह
ब्यूरो
समस्तीपुर

समस्तीपुर/बिहार :  जिले के दलसिंहसराय प्रखंड अंतर्गत कमराव व रघुवरपुर समेत विभिन्न पंचायतों में बुधवार को उजियारपुर के सांसद सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने आमलोगों के साथ जनसंवाद किया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने गरीबों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार की ओर से किये जा रहे कायार्ें पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने बताया कि पांच लाख रुपये तक के खर्च का इलाज मुफ्त में करने की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत की शुरुआत पूरे देश में 23 सितंबर से होगी। मरीज इस योजना का लाभ सरकारी अस्पतालों के अलावे रजिस्टर्ड प्राइवेट अस्पतालों में भी ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना से आज हर गरीब के घर में गैस चूल्हा पर भोजन बन रहा है। इसी कड़ी में दिसंबर तक जिले के हर घर में बिजली पहुंच जाएगी।

सांसद ने उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से कई हजार करोड़ की लागत वाली चल रही योजनाओं पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि वरुणा पुल का निर्माण, बछवाड़ा हाजीपुर रेल लाइन दोहरीकरण व कई एनएच का निर्माण इसमें शामिल है। जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए हाल ही में भूमि उपलब्ध होने पर हर्ष जताते हुए सांसद ने कहा कि शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य शुरु कराया जाएगा। मालपुर, रामपुर जलालपुर, बम्बैया हरलाल एवं अजनौल पंचायत क्षेत्र में भी सांसद ने जनसंवाद के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार की उपल्ध्यियों को गिनाया।
इन सभी कार्यक्रमों में भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमरन सिंह, जिला महामंत्री उपेन्द्र कुशवाहा, मंत्री कपिलदेव चौधरी, हरिओम शाही, मंडल अध्यक्ष संतोष झा, रवीन्द्र पासवान, अमन पराशर, रामसकल राय एवं स्थानीय प्रतिनिधि एवं ग्रामीण जनता मौके पर उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School