वैशाली/बिहार : मौसम विभाग के पूर्वानुमान आज पूरे बिहार में सच साबित हुआ । पातेपुर प्रखँड अंतर्गत तुफानी बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों को काफी क्षति हुई । तुफान ने जहाँ कई लोगों के झोपड़ियों,बथान और भूँसकॉल तथा एस्बेट्स छत को क्षति पहुँचाई, वहीं कई पेड़ पौधों की टहनियों को भी तोड़ फेका और तम्बाकू, गेहूँ, सरसों, तोड़ी आदि की फसलें तबाह हुई ।
आम के मंजर को भी क्षति पहुँची जिससे फलों के उत्पादन पर बूरा प्रभाव पड़ेगा ।इस तुफानी बारिश और ओलावृष्टि से विद्यूत की आपूर्ति बाधित हो गई । शाम में करीब एक घंटे की बारिश ने जमकर कहर बरसाया। बारिश थमते हीं लोग अपने घरों से बाहर निकल कर हुई क्षति का मुआयना कर काफी दुखी थे । लोगों ने सरकार से फसल क्षति राशि की मांग रखी ।