मधेपुरा/बिहार : देश हित में सांप्रदायिक ताकतों को हटाकर सच्चे मायने में लोकतंत्र स्थापित करने के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार है। देशरक्षा के नाम पर सौदेबाजी हो रही है। सैनिकों की जान का भी सौदा किया जा रहा है। ऐसे माहौल में लोकतंत्र को बचाना सबसे महत्वपूर्ण है।
उपरोक्त बातें जिला अतिथि गृह में जनअधिकार पार्टी के संरक्षक सह मधेपुरा लोस के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा सेना के रिटायर्ड अधिकारी की बात से यह स्पष्ट हो रहा है कि साढे तीन सौ किलो आरडीएक्स पड़ोसी देश या मुल्क से नहीं आ सकता, तो आखिरकार यह आरडीएक्स किसने दिया? कहां से आया? इसमें कौन कौन दोषी है? इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है।
प्रधानमंत्री जी इसपर अपनी मन की बात में क्यों नहीं करते हैं। 78 गाड़ी के काफिले में पांचवा गाड़ी ही बुलेट प्रुफ नहीं है, यह जानकारी आत्मघाती हमला करने वाले को था। कब तक सैनिकों के शहादत पर राजनीति होगी। आखिरकार उड़ी के किसी भी सैनिक को आज तक पेट्रोल पंप क्यों नहीं दिया गया। इसका खुलासा क्यों नहीं करते है। राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य चौपट उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसानों के नई योजना चालू करना किसानों के हाथों में लॉलिपॉप थमाने जैसा है। 2019 के वोट बैंक की स्कीम है। इससे पहले प्रधानमंत्री के द्वारा विभिन्न प्रकार की योजना चलायी गयी. लेकिन वह सभी फ्लॉप रहा। सांसद ने कहा बिहार में भ्रष्टाचार की सरकार है। इस राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य चौपट होकर रह गयी है। कश्मीर के गर्वनर ने कहा कि बिहार में जितना अपराधी पटना और हाजीपुर में एक दिन में हत्या करता है उतना सात दिन में कश्मीर में हत्या नहीं होती। उप मुख्यमंत्री इसपर कुछ क्यों नहीं बोलते। सेल्टर हाउस पर कुछ क्यों नहीं बोलते। कौन बच्ची को प्रताड़ित करता है, कौन मारना चाहता है, इसके पीछे किसका हाथ है. कौन है जो सबूत मिटाना चाह रहा है? कितने मंत्री, डीएम, अधिकारी इसमें संलिप्त है? पाल होटल का मालिक मारा जाता, गुंजन खेमका मारा जाता सुशील मोदी कुछ नहीं बोलते हैं।
मौके पर दर्जनों फरियादियों ने सांसद से न्याय की गुहार लगायी। साथ ही कुछ लोगों ने सांसद के समक्ष जाप की सदस्यता ग्रहण किया।
प्रेसवार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष प्रो मोहन मंडल, प्रिंस गौतम, देवाशीष पासवान, शैलेंद्र कुमार, रौशन बिट्टू, अमन कुमार रितेश, कुमार गौतम, सामंत यादव समेत दर्जन वरीय नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।