सारण/बिहार : भारत स्काउट एंड गाइड, छपरा के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें शाह बनवारी लाल पोखरा के नजदीक राजेंद्र कॉलेज छपरा की पूर्ण सफाई जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन के नेतृत्व में संचालित किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत स्काउट और गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा संचालित पॉन्ड क्लीनिंग कार्यक्रम को बढ़ावा देना था। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने पोखर में नागरिकों के द्वारा डाले गए पॉलिथीन आदि विभिन्न गंदगी को चुनकर बाहर निकाला गया। इतना ही नहीं पोखरा के चारों तरफ फैलाए गए विभिन्न कागजों और गंदगी को भी चुनकर साफ किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला मुख्यालय ग्रुप के स्काउट मास्टर सह राष्ट्रपति स्काउट अमन राज और गाइड कैप्टन रितिका कुमारी के साथ राष्टपति स्काउट अभिमन्यु कुमार, राज्य पुरस्कार स्काउट अनूप कुमार, अमन कुमार सिंह, निशा कुमारी, चंदन कुमार, तनु कुमारी ने अहम भूमिका निभाई।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु मुख्य जिला आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह ने सभी सदस्यों और जिला संगठन आयुक्त के साथ-साथ स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन को हार्दिक बधाई दी । कार्यक्रम में मुख्यरूप से 25 स्काउट तथा 10 गाइड ने सक्रिय भूमिका भूमिका निभाई।