शरारती तत्व आतंकी हमले की आड़ में पंजाब में गुंडागर्दी करना चाहते हैं : शाही इमाम
लुधियाना/पंजाब : शहर की ऐतिहासिक जामा मस्जिद से जारी प्रैस रिलीज में शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेने के लिए केंद्र सरकार पाकिस्तान के खिलाफ जो भी क़दम उठाएगी देश के मुसलमान उसमें अपना योगदान देंगे, लेकिन इस बीच आतंक के खिलाफ जंग को फिरकाप्रस्ती की हवा दे रहे शरारती लोगों को भी देश का माहौल खराब करने से रोकना होगा।
शाही इमाम ने कहा कि पाकिस्तान का नाम लेकर भारतीय मुसलमानों को धमकियां देना निंदनीय है। उन्होंने ने कहा कि बीते एक सप्ताह से लगातार शिकायतें आ रही हैं कि शरारती तत्व आतंकी हमले की निन्दा की आड़ में गुंडागर्दी करना चाहते हैं। शाही इमाम ने कहा कि पंजाब सरकार और खास कर लुधियाना पुलिस प्रशासन को इस पर जल्दी सख्त करवाई करनी चाहिए। उन्होंने ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने उस समय पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगा दिया था जब मुस्लिम लिगी सामने थे।
शाही इमाम ने कहा कि किसी गरीब आदमी को सडक़ पर रोक कर बदमाशी से धमकाना बहादुरी नहीं कायरता है। एक प्रश्न के उत्तर में शाही इमाम ने कहा कि हैं सभी मुसलमान सच्चे भारतीय हैं हमें किसी से देश भक्ति के प्रमाण की जरुरत नहीं। उन्होंने ने कहा कि हम जहां अपने देश की रक्षा और अखंडता के लिए जान दे सकते है लेकिन देश में गुंडागर्दी करने की हरगिज़ इजाजत नहीं दे सकते। शाही इमाम ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो आगामी शुक्रवार को लाखों मुसलमान अपने आत्म सम्मान के लिए डिप्टी कमिश्नर कार्यालय तक जाएंगे।