मधेपुरा : सुपर लीग के अंतिम दिन किंग कनिष्क की टीम ने लैंड लॉर्ड्स मोना को 26 रन से हराया

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार :  जिला क्रिकेट संघ के तत्वधान में जिला मुख्यालय स्थित बीएन मंडल स्टेडियम में चल रहे सुपर लीग के अंतिम दिन शनिवार को किंग कनिष्क बनाम लैंड लॉर्ड्स मोना के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला क्रिकेट संघ के संयोजक संजीव कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया।

किंग कनिष्क की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रन बनाए। बल्लेबाज सुनील 64 रन, मुकेश भारती 47 रन, सूरज 23 रन बनाए, गेंदबाज विशाल बिट्टू चार विकेट और वैभव राज तीन विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी लैंड लॉर्ड्स मोना की टीम 193 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बल्लेबाज अमित कुमार 63 रन, आदित्य गुप्ता 65 रन, यतेंद्र 20 रन बनाए. गेंदबाज भोला भंडारी तीन विकेट, अमन दो विकेट, जिशु कुरैशी एक विकेट लिए, यह मैच किंग कनिष्क की टीम ने 26 रन से यह मैच जीत लिया।

 निर्णायक की भूमिका में अमरदीप और आजम थे स्कोरर अमन थे। सुपर लीग के मुख्य प्रायोजक लैंड लॉर्ड्स मोना के मालिक राजवर्धन, हर्ष विशाल के मालिक गोपी कृष्ण, हर्ष नव्या ग्रीन के मालिक प्रिंस गौतम, किंग कनिष्क के मालिक किंग कनिष्क थे। सभी मैच के मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज जितने भी प्राइसज दिए गए वह हर्ष नव्या ग्रीन के मालिक प्रिंस गौतम के द्वारा दिया गया।

 पहले मैच का मैन ऑफ द मैच एहसान अंसारी को संजीव कुमार ने,   दूसरे मैच का मैन ऑफ द मैच मुकेश भारती को लैंड लॉर्ड्स मोना के मालिक हर्षवर्धन ने, तीसरे मैच का मैन ऑफ द मैच भोला भंडारी को हर्ष नव्या ग्रीन के मालिक प्रिंस गौतम ने, चौथे मैच का मैन ऑफ द मैच अभिनव को लेंड लोर्स के सह मालिक इसराइल, पांचवा मैच का मैन ऑफ द मैच गौरव को जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ने और छठा मैच का मैन ऑफ द मैच सुनील यादव को मंजर जी ने दिया। वहीँ बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार आनंद ने मुकेश भारती को दिया। जबकि  इमर्जिंग ऑफ द प्लेयर्स अंकित को हर्ष विशाल फाइटर्स के मालिक गोपी कृष्ण ने दिया।

सचिव अमित कुमार आनंद ने बताया कि पुलिस सप्ताह का मैच बीएन मंडल स्टेडियम में 25 फरवरी को खेला जाएगा। यह मैच 20- 20 ओवर का होगा एवं 26 फरवरी से जूनियर लीग का आयोजन जिला क्रिकेट संघ के द्वारा किया जायेगा।


Spread the news
Sark International School