दरभंगा : इनौस का 7वां राज्य सम्मेलन शुरू, वक्ताओं ने मोदी सरकार पर लगाई आरोपो की बौछार

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : इनौस का 7वां राज्य सम्मेलन आज शुरू हो गया। वक्ताओं ने मोदी सरकार पर आरोपो की बौछार लगा दी। अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व विधायक राजाराम सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में सरकार द्वारा न्यायपालिका, चुनाव आयोग, सीबीआई, सांख्यिकी आयोग जैसी प्रतिष्ठित संस्थानों का खुलकर विरोधी दलों व न्याय के खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है। भाजपा के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत में 2014 में आने के बाद नीतियां व सत्ता पर अपने एकाधिकार कायम कर कार्पोरेट के हित में काम कर हिन्दु राष्ट्र बनाने की बात हो रही है।

 उक्त बातें उन्होंने कामेश्वर नगर स्थित चौरंगी पर आयोजित 7वें रिव्युलेशनरी युथ एसोसिएशन के बिहार राज्य सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि एक-एक कर जनतांत्रिक परिवर्तन के साथ अस्तित्व में आई संविधान, कानून, न्यायपालिका, नौकरसाही, नागरिक अधिकार, मीडिया, शिक्षण संस्थानों पर अपना कब्जा जमाकर भारत के प्रभुत्वशाली पुंजीवादी तबके के सहयोग और जन अधिकारों के लिए जनता ने कुर्बानी देकर हासिल किया। उसे नष्ट करने में लगी है। इस मौके पर खेग्रामस राष्ट्रीय महासचिव धीरेन्द्र झा ने कहा कि आज इस देश में युवाओं को किसानों की तरह आत्म हत्या के लिए मजबूर किया जा रहा है। नोटबंदी, जीएसटी जैसे निर्णयों ने अर्थ व्यवस्था की गला काट दी है। आर.वाई.ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज मंजिल ने आतंकवाद के खात्मे का दंभ भरने वाले मोदी पिछले 17 फरवरी को बिहार दौड़े पर आये पर पुलवामा के दोनों शहीदों के परिजनों से नहीं मिले।

नोटबंदी से आतंकवाद के खात्मा का दंभ भरने वाले मोदी के शासन में हमारी मातृभूमि के सपूत मारे गये। इस मौके पर आर.वाई.ए के राष्ट्रीय महासचिव नीरज, ऐपवा की राज्य सचिव शशि यादव, कर्नल लक्ष्मेश्वर मिश्रा, जितेन्द्र यादव, नेयाज अहमद, आफताब आलम, सूरज कुमार सिंह, रंजीत राम, असलम रहमानी, डॉ. सूरज पासवान, मनोज कुमार झा, कल्याण भारती, राजबाबू आर्य, संदीप कुमार चौधरी, सुरेन्द्र सुमन, मयंक कुमार आदि ने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन इनौस के जिलाध्यक्ष केशरी कुमार यादव ने किया।


Spread the news
Sark International School