दरभंगा : भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर हुई बैठक

Spread the news

इरशाद हुसैन की रिपोर्ट

हायाघाट/दरभंगा/बिहार : भाजपा कार्यालय सुरहाचट्टी चौक पर भाजपा मंडल हायाघाट कार्यसमिति की बैठक मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी की अध्यक्षता में की गई।

बैठक में आगामी होने वाले कार्यक्रमो को सफल बनाने पर विचार किया गया। 24-2-19 को मन की बात कार्यक्रम प्रत्येक बुथो पर करना, 26-2-19 को कमल ज्योति कार्यक्रम बड़े ही धुम धाम से मंडल में मनाना,28-2-19 को मेरा बुथ सबसे मजबूत कार्यक्रम दिन के 12:30 बजे में प्रधानमंत्री जी का विचार सुने, 01-03-19 को हायाघाट विधान सभा में मोटर साईकिल जुलुस निकालना, 03-03-19 को पटना में आयोजित राजग गठबन्धन द्वारा संकल्प रैली में अधिक से अधिक संख्या ले जाने पर मुख्य रुप से चर्चा किया गया।

इस बैठक में डॉ रामचन्द्र प्रसाद, राधा कान्त सिंह, राम सगुन चौधरी, विरेन्द्र पासवान, त्रिलोक नाथ राय, विभूति नारायण मिश्र, कृपा शंकर मिश्र, गुलजारी लाल साह, जय गोपाल चौधरी, नारायण पण्डित, विनय कुमार चौधरी, हेम कुमार चौधरी, धीरज कुमार पण्डित, भागवत गोप, सजन कुमार झा, जगदेव पासवान, मनोज कुमार चौधरी, सुरेश मोची, राजा बाबू चौधरी आदि कार्यकर्ताओ ने भाग लिए।


Spread the news