दरभंगा : लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : जिलाधिकारी त्यागराजन एस एम की अध्यक्षता में समाहरणालय दरभंगा परिसर में लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु नामित सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।

 जिलाधिकारी ने उन्हें चुनाव प्रक्रिया के 3 मूलमंत्र दिए। उन्होंने कहा कि आप किसी भी विभाग से हों निर्वाचन के समय आप भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि हैं। आप पूर्णत: निष्पक्ष बने रहें और केवल रहें ही नहीं ऐसे दिखें भी। आप किस जाति, किस धर्म, किस क्षेत्र से हैं, चुनाव प्रक्रिया में इससे कोई सरोकार न रखें। किसी भी बात पर अपने विवेक से ज्यादा चुनाव आयोग के मार्गदर्शन पर ध्यान दें। मार्गदर्शन का अक्षरश: पालन करें। भ्रम की स्थिति में मार्गदर्शन मांगें।

 इस मौके पर उप विकास आयुक्त डॉ.कारी प्रसाद महतो, अपर समाहर्ता मो.मोबीन अली अंसारी, अपर समाहर्ता बीरेंद्र प्रसाद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बीरेंद्र नारायण पांडेय, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश गुप्ता, बृजकिशोर लाल, प्रदीप झा, उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, बिरौल, रामदुलार राम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविशंकर तिवारी भी उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School