‘वेब मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ के संरक्षक बने रजनीकांत पाठक

Sark International School
Spread the news

अनुप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/बिहार : वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के गठन पर समाजसेवी एवं फिल्मकार सह एसोसिएशन के संरक्षक रजनीकांत पाठक ने कार्यकारिणी के सदस्यों को बधाई दी एवं खुशी जताई।

बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बहुत ही जल्द एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल प्रधानमंत्री से मुलाकात कर वेब जर्नलिस्ट्स के हक में एक मांग पत्र सौंपेगा। उन्होंने कहा कि आज के समय में वेब मीडिया परम्परागत पत्रकारिता क्षेत्र प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से दो कदम आगे चल रही है। वेब मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो लोगों को हमेशा ताजा और तेज खबरें पहुंचाती है।

अब यह जरूरी हो गया था कि वेब पोर्टल के पत्रकारों में भी एकजुटता हो और उन्हें उचित अधिकार मिले। वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया का गठन होना वेब पत्रकारों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल के नेतृत्व में यह संगठन वेब पत्रकारों को एकजुट करने का काम करेगी और उन्हें उनका अधिकार दिलायेगी साथ ही उन्होंने कहा कि यह एसोसिएशन राष्ट्रीय स्तर पर एक नए आयाम को छुएगी एवं वेब पत्रकारों को उनका पहचान दिलायेगी।

 विदित हो कि विगत 31दिसंबर को छपरा में एक कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी रजनीकांत पाठक ने वेब पोर्टल के लिए राष्ट्रीय स्तर का एक संगठन की आवश्यकता जताई थी।


Spread the news
Sark International School