मधेपुरा/बिहार : परीक्षा समिति की बैठक सोमवार को बीएनएमयू कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें बीएड सत्र 2017-19 प्रथम वर्ष परीक्षा 2018 के प्रमोटेड छात्रों के लिए विशेष परीक्षा 2018 के आयोजन का निर्णय लिया।
कुलपति ने बताया कि राजभवन के निर्देशानुसार 31 मार्च तक अंतिम वर्ष का परीक्षाफल प्रकाशित किया जाना है। इसके पूर्व मार्च के प्रथम सप्ताह में प्रथम वर्ष 2018 की विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी और यथाशीघ्र उसका परीक्षाफल प्रकाशित किया जाएगा। तदुपरांत मार्च के द्वितीय वर्ष में अंतिम वर्ष की परीक्षा आयोजित की जाएगी और 31 मार्च तक परीक्षाफल का प्रकाशन कर दिया जाएगा।
कुलपति ने सभी विद्यार्थियों से अपील की है कि वे अपनी परीक्षा की तैयारियों पर ध्यान दें. विश्वविद्यालय हमेशा छात्रहित में निर्णय लेने को तत्पर है।
इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो डा फारूक अली, विज्ञान संकायाध्यक्ष डा अरूण कुमार मिश्र, वाणिज्य संकायाध्यक्ष डा लम्बोदर झा, सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष डा एचएलएस जौहरी, परीक्षा नियंत्रक डा नवीन कुमार सिंह उपस्थित थे।