किशनगंज/बिहार : हत्यारे, बलात्कारियों और शराब तस्करों पर काल बनकर कहर बरपा रही है किशनगंज पुलिस, कुछ दिन क़ब्ल जहां महज 76 घंटों के अंदर कोचाधामन में एक युवती की गला रेतकर हत्या करने के मामले में हत्यारे को ना सिर्फ दबोच लिया बल्कि मामले का खुलासा करते हुए बेरहम कातिल जेल की सलाखों के भीतर भी भेज दिया वहीं ताबड़तोड़ वाहन चेकिंग के दौरान महज 24 घंटों के अन्दर 12, 455 लीटर विदेशी शराब जब्त कर चार शराब कारोबारी को दो ट्रकों एवं एक पीक अप वाहन के साथ गिरफ्तार भी किया है । वहीँ पीक अप के मालिक तथा चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।
गौरतलब है कि तकरीबन दो सप्ताह पहले कोढ़ोबाड़ी (दिघलबैंक) थानाकांड सं.10/19 में सामुहिक बलात्कार के सारे अपराधी पांचवें दिन का ढलता सूरज नहीं देख पाये और छः के छः कानून के शिकंजों में फंसकर सलाखौं के पीछे ढकेल दिये गये । सामुहिक बलात्कार की चीखें अभी धीमी पड़ हीं रही थी कि कोचाधामन थाना के बुआलदह पंचायत में झांटीबाड़ी सागवान बगीचे में एक युवती की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गयी । जिसकी पहचान राशिदा परवीन के रुप में हुई, जो मां बाप के बगैर असहाय बताई गयी थी ।
हत्यारा मो.तौकीर पिता नईमुद्दीन बोहिता, कोचाधामन को गठित एस आई टी की टीम ने वैज्ञानिक तरिके से गिरफ्तार कर आज किशनगंज पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश किया जा चुका है । जिसने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल करते हत्या के उपयोग वाले छूरे ओर हीरो बाईक को भी पुलिस के सामने अपनी निशानदेही पर बरामद करवा दिया है ।
कहा जाता है कि रासिदा प्रवीन, तौकीर की महबूबा थी और तौकीर विगत पांच माह से उसे प्यार करता था पर रासिदा द्वारा शादी का दबाब बनाने पर तौकीर ने उसकी जघन्य हत्या कर दी । घटना के बाद एस आई टी की टीम लगातार हत्यारे को गिरफ्तार करने के लिए हत्यारे पर नजर रखते इसे गिरफ्तार करने में लगी थी । तो दूसरी ओर शराब तस्कर किशनगंज पुलिस को गफल़त में डाल शराब की तस्करी को इस अफरातफरी के माहौल में अंजाम देने की फिराक में था । जहाँ उसे आज के “किशनगंज पुलिस” के नयी ताकतों का एहसास नहीं था पर किशनगंज पुलिस के महानायक, एस पी कुमार आशीष इन तस्करों के पल पल की रिपोर्ट रख रहे थे । आखिरकार गठित तीन टीमों के माध्यम से फरिंगोला और केलटेक्स चौक पर से चार धंधेबाजों सहित दो ट्रकों में खाली बोरों के बीच से 1351 कार्टूनो में छुपाकर रखे गये 11,861 लीटर बिदेशी शराब की खेप को जब्त कर लिया ।
वहीँ आज जिले की सुखानी पुलिस ने धान की भूसियों के बीच छुपाकर बंगाल से बिहार में प्रवेश कर ले जाने बाले 66कार्टून बिदेशी शराब, जिसकी मात्रा 594 लीटर को जब्त कर अगामी होली के रंग में रंगने की तैयारियों में पानी फेर दिया ।
इस प्रकार किशनगंज पुलिस की जांबाजी और पुलिसिंग के वैज्ञानिक तरिकों से, ऐसे शराब तस्करों, बलात्कारियो और हत्यारों को दिन में तारे नजर आने लग गये हैं । ऐसे जघन्य अपराधों पर से पर्दा उठाने में लगे एस आई टी टीम के सदस्यों में से डा.अखिलेश कुमार, एस डी पी ओ किशनगंज, मनीष कुमार, थानाध्यक्ष आदर्श थाना किशनगंज, मेराज हुसैन एस एच ओ सह थानाध्यक्ष कोचाधामन, आसिफ वेग, पूर्व सी आई बहादुरगंज, पु नि.सह वर्तमान सी आई किशनगंज सदर, टेक्नीकल सेल के तेज तर्रार अमरेश रमन, कोचाधामन थाना के महेश प्रसाद, राघवेंद्र उपाध्याय, नागेश्वर पंडित, लाल बाबू सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों को “द रिपब्लिकन टाईम्स का सलाम ।