दरभंगा : दो पक्षो में भूमि विवाद को लेकर हुई जमकर मारपीट, आधा दर्जन लोग हुए घायल

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : भूमि विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई। मामला जाले थाना क्षेत्र के जाले पूर्वी पंचायत के गररी गांव की है जहाँ दो पक्षो के बीच मारपीट की घटना में दोनो पक्षो से आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

 सभी घायलों को जाले स्थित रेफरल अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। एक पक्ष से दो महिला सहित पांच व दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति घायल है। घायलो में तीन की स्थिति चिंताजनक होने के कारण डीएमसीएच रेफर किया गया है।

प्राप्त सूचना अनुसार घटना का कारण विवादित भूमि पर गड़े चापाकल पर मो.एहसान का पुत्र इंतखाब नहाने को गया। इसी को लेकर दोनो पक्षो के बीच गाली-गलौज के बाद रोड़ेवाजी की घटना हुई जो बाद में जा कर मारपीट में तब्दील हो गई। जिसमें एक पक्ष से हसानुल्लाह की बीबी नुजहत प्रवीण, सनाउल्लाह की बीबी मोकिम खातुन, पुत्र मो.मुमताज, इनायत का पुत्र मो.निशार वही दूसरे पक्ष से मो.बच्चू का पुत्र मो.सैफ गंभीर रूप से घायल है। दोनो पक्ष ने घटना के संबंध में थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव को आवेदन दिया है।


Spread the news
Sark International School