मधेपुरा/बिहार : मंगलवार को बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी के जिला इकाई द्वारा जिला स्तर पर सभी राजनीतिक दल के जिलाध्यक्ष को 715 अनुदानित माध्यमिक विद्यालय का अधिग्रहण नहीं तो नोटा बटन दबाने को लेकर ज्ञापन सौंपा।
मौके पर उपस्थित संघ के जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार ने कहा कि सभी जिला स्तरीय राजनीतिक दल अपनी प्रांतीय एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष से वित्त रहित अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों के ज्वलंत समस्या के समाधान के लिए अपने स्तर से पहल करें। अन्यथा अनुदानित माध्यमिक विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी सपरिवार नोटा पर ही बटन दबाएंगे।
उन्होंने समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि अनुदान के बदले उन्हें वेतन मिले तथा अनुदानित विद्यालयों का अधिग्रहण किया जाए। साथ ही उन्होंने बताया कि बुधवार को प्रदेश स्तर की कमेटी द्वारा प्रदेश की राजनीतिक दल के प्रदेश अध्यक्ष को अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों का अधिग्रहण नहीं तो नोटा बटन दबाने को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। वहीं एक मार्च को महासंघ द्वारा भारतीय नृत्य कला मंदिर पटना में कार्यकर्ता सम्मेलन एवं संघ के स्थापना दिवस समारोह में सभी अनुदानित संगठन, इंटर, डिग्री, आंगनबाड़ी, जीविका, रसोईया संगठन के अध्यक्ष को आमंत्रित कर अपने परिवार के साथ नोटा पर बटन दबाने का निर्णय लिया जाएगा।
मौके पर प्रधान प्रेस प्रवक्ता संजीव कुमार, सचिव वाचस्पति मिश्र सहित अन्य लोग उपस्थित थे।