मुजफ्फरपुर/बिहार : स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त निर्वाचन के मद्देनजर सभी आवश्यक प्रशासनिक कवायद शुरू ही चुकी है । आज जिलापदाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में स्थानीय DRCC में लोक सभा आम निर्वाचन 2019 की तैयारियों को लेकर बैठक आहूत की गई। बैठक में सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी BDO,CO & SHO उपस्थित थे।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव में बाधा डालने वाले तत्वो को चिन्हित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करना सुनिश्चित करे। कहा कि पूर्व के निर्वाचनों में हिंसक कार्य करने वाले उपद्रवी और गुंडा तत्वो की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाय। पूरी सजगता और सटीकता के साथ धारा 107,110,116 का प्रस्ताव भेजने में विलंब ना करें । जिन उपद्रवी तत्वो पर CCA की कार्रवाई अपेक्षित है, उन सबो का शीघ्र प्रस्ताव भेजना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि भेद्यता मानचित्रण की तैयारी शुरू कर दे। सेंसेटिव और क्रिटीकल केंद्रों को चिन्हित कर ले। बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी/थाना प्रभारी आपसी तालमेल और समन्वय के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करे ताकि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव में आपकी सकारत्मक भूमिका तय हो सके। वही बैठक में उपस्थित वरीय पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि थानावार भगौड़ों, फरारियो की सूची का अद्धतिकरण कर अपेक्षित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सभी पुलिस पदाधिकारियों पर एक ओर जहां अपराधियों पर निगाह रखने की जिम्मेदारी होती है वहीं मतदाताओं के बीच भयमुक्त वातावरण तथा विश्वास बनाये रखना भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ठ कहा कि चुनाव में बाधा डालने वाले तत्व सलाखों के पीछे होंगे। बैठक में आचार संहिता का पूरी तरह से पालन, मतदान केन्द्रों की अतिसंवेदनशीलता मानचित्रण, भय ,धमकी असुरक्षा, धन बल आदि के दुरुपयोग का पता लगाने, मतदान केंद्रों तक मतदाताओं की स्वतंत्र एवं भयमुक्त पहुंच सुनिश्चित करने, अति संवेदनशील केंद्रों का सतत भ्रमण एवं निगरानी, अपने अधीनस्थ मतदान केंद्रों का क्षेत्र योजना की तैयारी और कार्रवाई, मतदान पूर्व मतदाताओं में जागरूकता, सी-विजिल के संबंध में जागरूकता उत्पन्न करने, ई वी एम/वी वी पैट से संबंधित जानकारी देने इत्यादि के संबंध में विस्तृत निर्देश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त उज्ज्वल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता आपदा, अतुल कुमार वर्मा उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार मिश्रा ,अभियान एस पी, सभी ई आर ओ उपस्थित थे।