दरभंगा : आंतकी हमले में शहीद जवानो की याद में श्रद्धांजलि सभा व कैंडल मार्च का हुआ आयोजन

Spread the news

पंकज कुमार की रिपोर्ट

मनीगाछी/दरभंगा : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय जवानों की याद में रविवार को मनीगाछी प्रखण्ड क्षेत्र के अंतर्गत विशौल (टटुआर) गाँव के ग्रामीणों द्वारा बाबा सिद्धेश्वरनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा आयोजिन किया गया।

Sark International School

सभा में ग्रामीणों ने हमले में शहीद हुए 44 भारतीय जवानों के चित्र पर पुष्पाजलि अर्पित करने के उपरान्त दो मिनट का सामुहिक मौन रखकर दिवंगत पुण्यात्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। सभा में ग्रामीणों ने आतंकी हमला की तीव्र निन्दा करते हुए भरोसा जताया कि इसका जवाब देने में हमारे जवान निश्चय ही कामयाब होंगे।

श्रद्धांजलि सभा के बाद बाबा सिद्धेश्वरनाथ महादेव मंदिर से गाँव के मुख्य मार्गों से होते हुए पुस्तकालय तक कैंडल मार्च भी निकाला गया। जिसमें वीर शहीद अमर रहे और हिन्दुस्तान जिन्दाबाद के नारों से पूरा इलाका गुंजायमान रहा।

इस कार्यक्रम में योगेन्द्र झा, अमर कान्त झा, प्रणव नाथ झा, विद्यानंद झा, मनोहर झा, चन्दन झा, प्रफुल्ल मिश्र, नारायण राय,मोहन कुमर, केदारनाथ कुमर सहित सभी गण्यमान्य व्यक्ति ने भाग लिया।


Spread the news