ताजपुर/समस्तीपुर/बिहार : प्राप्त सूचना के अनुसार मंगलवार 19. सितंबर 2018 को धनबाद में तेज रफ्तार हाइवा ने एक स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी। इस घटना में कार सवार पीएमसीएच के चिकित्सक डॉ. एस. एस साहा (डाक्टर निशांत कुमार के ससुर ) और उनकी बेटी डॉ. अभिलाषा तथा ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई जबकि गाड़ी में सवार डॉ. साहा की पत्नी और नाती को गंभीर अवस्था में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
डॉ. साहा की पत्नी और नाती गंभीर रूप से घायल हो गये।
उक्त घटना घनवाद के डीआरएम चौक के पास घटी। भीषण दुर्घटना में कार के स्टीयरिंग में चालक का शव घंटों फंसा रहा।बताया जा रहा है कि उक्त हाइवा भागने के क्रम में पहले पुलिस लाइन में कई बाइक और ऑटो को धक्का मारा उसके बाद डॉ. साहा की कार को टक्कर मारा। इस भीषण दुर्घटना में डॉक्टर सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार डॉ. साहा की पत्नी और नाती गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना के बाद लोगों का गुस्सा फुट पड़ा। डीआरएम मोड़ के पास हुआ सड़क हादसा
घटना के बारे में बताया जाता है कि बिना नम्बर की हाइवा रणधीर वर्मा चौक से डीआरएम मोड़ के समीप तेज गति से आ रही थी जबकि डॉ. साहा की कार पूजा टॉकीज की ओर से डीआरएम मोड़ पहुंचते ही सामने से आ रहे हाइवा में सामने से भिड़ गयी। कार चालक का शव कार में ही फंसा हुआ था जिसे मौके पर पहुंची सदर पुलिस द्वारा कार से शव को निकाला गया।
घटना की जानकारी मिलते ही समस्तीपुर में डाक्टर निशांत के घर पर ( ससुर एवं पत्नी की मौत पर) डाक्टरों सहित स्थानीय लोगों का तांता लग गया और लोगों ने इस घटना को लेकर दुख जताया।