नालंदा/बिहार : पुलवामा घटना को लेकर जिले में शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि देने और कैंडल मार्च निकालने का सिलसिला आज भी जारी रहा। पर्यटक नगरी राजगीर पूरी तरह दुकान बंद रही और जलूस निकाल कर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और मौलाना मसूद अजहर का पुतला को जलाकर अपना विरोध जताया।
इस अवसर पर लोगों ने कहा कि पाकिस्तान के द्वारा एक कायराना हमला और इसका हिंदुस्तान मुंहतोड़ जवाब देगा। पाकिस्तान मुर्दाबाद , मसूद अजहर मुर्दाबाद पाकिस्तान हाय हाय के नारे लगे। अस्थमा में मुस्लिम नौजवानों ने जमा मस्जिद के पास से काफी संख्या में मुस्लिम नौजवानों ने कैंडल मार्च निकाल कर पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए और शहीद हुए सभी सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि शहीदों के खून कभी रांगा नहीं जाएगा। यह मार्च अस्थामा गांव घूमता हुआ पूरा बाजार में भ्रमण किया।
वहीँ बिहार शरीफ में सैकड़ों महिलाएं ने भी जुलूस निकालकर शहीदों को भावली श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जुलूस निकाला। पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की सरकार से मांग की। महिलाओं ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान के काले कारनामों को पूरी दुनिया में पर्दाफाश करें और शहीद का खून का बदला खून से ले।