समस्तीपुर/बिहार : आतंकवादी हमला के विरोध में रविवार को बलराम सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में फतेहपुर योगी चौक से निकली प्रतिरोध मार्च जो विभिन्न गाँवो के मुख्य मार्गो से गुजरते हुए प्रतिरोध मार्च चकेहदर, मोतीपुर, ताजपुर, बाघी मुबारकपुर, गंगापुर, मोरवा उत्तरी, होते हुए खुंदनेश्वर धाम मंदिर परिसर में पहुँची जंहा प्रतिरोध मार्च सभा मे तब्दील हो गयी।
जंहा प्रतिरोध मार्च सभा को बिनोद चौधरी निषाद, बिनोद राय(मुखिया), अभय सिंह(युवा समाजसेवी), आदि ने आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा पाकिस्तान हमारे सब्र की इतहां नहीं लें तथा आतंकियों को संरक्षण देना बंद करें। इस घटना से पूरे देश में शोक एवं आक्रोश का माहौल है। सरकार को अब समय गवाएँ बगैर जनादेश का सम्मान करते हुए स्पष्ट निर्णय लेना चाहिए। आतंकवाद और पाकिस्तान को करारा जबाब देकर शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जा सकती है। शहीद सैनिकों को श्रद्धांजली देते हुए दो मिनट का मौन धारण कर शोक सभा आयोजित कर श्रधांजलि अर्पित की गयी।
मौके पर पी आर गोपाल,बलराम सिंह कुशवाहा, अजय सिंह, (राजा)बाल्मीकि, ब्रह्मदेव, संजीव कुमार, संजीत कुमार, बैजू कुमार, सहित सैकड़ो लोग प्रतिरोध मार्च में शामिल थे।