मधेपुरा : देश के बेटों की शहादत से सारा देश मर्माहत-कुलपति

Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : शुक्रवार को विवि छात्र राजद एवं राधा-कृष्ण संगम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में देश के वीर सपूतों की शहादत को लेकर विवि मुख्य गेट से लेकर भुपेन्द्र चौक तक केंडिल मार्च निकाला गया।

शहीदों के सम्मान में विवि मुख्य गेट से सैकरों छात्रों एवं युवाओं की ऒर से निकले गये कैंडिल मार्च को संबोधित केते हुए कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय ने कहा कि आतंकवादियों के द्वारा हमारे वीर सपुतों की निर्मम ह्त्या बर्दास्त से बाहर की बात है। उन्होंने देश की सेनाओं पर विश्वास करने की बात करते हुए कही कि हमारा सेना ईंट का जबाब पत्थर से देगी।

Sark International School

उन्होंने विवि परिवारकी ओर से शहीदों को श्रधांजलि दी। केंडिल मार्च में सैकरों की संख्या में जुटे छात्रों एवं युवाओं में आतंकवाद एवं पाकिस्तान विरोधी नारे भी लगाये। छात्रों का कहना था कि शहीदों पर जिस तरह पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों के द्वारा कायराना हमला किया गया है। इसको लेकर छात्र राष्ट्रीय जनता दल मधेपुरा इकाई एवं राधा कृष्ण ट्रस्ट द्वारा विवि गेट लालू नगर मधेपुरा में शोक सभा तथा कैंडल मार्च का विभिन्न मार्गो हेतु विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए भूपेंद्र चौक पर कैंडल मार्च का समापन किया साथ ही इस निर्मम तथा क्रूर आत्मघाती हमला से देश ही नहीं संपूर्ण विश्व में पाकिस्तान की नापाक हालत नापाक मनसा जग जाहिर करता है। आतंकवाद एक ऐसा समस्या है जिससे पूरे संसार के सभी देश प्रभावित है।

इस अवसर पर छात्र राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष ईशा असलम ने कहा कि मैं देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मांग करता हूं कि वह अपनी पिछली बातों को स्मारक कर ऐसा कार्य करें कि देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया याद रखें और फिर कभी कोई हमारे देश की ओर आंख उठाकर देखने की कोशिश भी ना कर सके। इस अवसर पर छात्र राजद के काउंसिल मेंबर सोनू यादव माधव यादव नवनीत कुमार तथा पूर्व जिला सचिव बिट्टू यादव ने कहा कि इस दुख की घड़ी में संपूर्ण देश वासी सेना परिवार के साथ तथा राष्ट्रीय अखंडता और संप्रभुता को कायम रखने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर एकत्रित हैं।

मौके पर विवि के शिक्षक प्रो रामचंद्र प्रसाद मंडल, डॉ कैलाश प्रसाद यादव,डॉ जवाहर पासवान, डॉ शंकर मिश्रा, प्रो अशोक कुमार, राधा कृष्ण संगम के अध्यक्ष पी यदुवंशी सहित विजयकांत समिति रितेश कुमार हिमांशु कुमार मुन्ना कुमार जापानी यादव रूपेश कुमार राजा कुमार किशन कन्हैया आकाश यादव राजेश टाइगर मिनहाज आलम राजदीप कुमार दर्जनों शिक्षक एवं छात्र राष्ट्रीय जनता दल के साथी उपस्थित थे।


Spread the news