मुजफ्फरपुर : तिरहुत कृषि महाविद्यालय ढोली में साॅफ्ट स्कील डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

Sark International School
Spread the news

मुरौल से इमतेयाज अहमद की रिपोर्ट

मुरौल/मुजफ्फरपुर/बिहार : तिरहुत कृषि महाविद्यालय ढोली में मंगलवार को साॅफ्ट स्कील डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में टीसीए ढोली व मत्स्यकी महाविद्यालय ढोली के सप्तम षडमास के छात्र छात्राएँ शामिल हैं।

इस प्रशिक्षण में वर्बल एंड नन वर्बल काॅमनीकेशन तथा साॅफ्ट स्कील की उपयोगिता एवं महत्व पर चर्चा की गयी। प्रशिक्षण देने वालों में डॉ राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के स्कालर इन रेसीडेन्स डॉ बी कुमार एवं कंसलटेंट (प्लेसमेंट) प्रो आरके वर्मा शामिल हैं।

मौके पर टीसीए के प्रभारी डीन डॉ मृत्युन्जय कुमार, सहायक प्राध्यापक डॉ एमएन अंसारी व डॉ एके पासवान मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School