गयासुद्दीन मुखिया की रिपोर्ट
बेनीपुर/दरभंगा/बिहार : बेनीपुर प्रखंड के किसान सभा भवन में जिलाधिकारी त्यागराजन एस एम ने सात निश्चय योजना एवं शौचालय के संबंध में गहन समीक्षा बैठक की।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त कारी प्रसाद महतो, अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी जगत नारायण मिश्र, प्रमुख श्री मनोज मिश्र, अंचलाधिकारी पंकज झा, शौचालय बीसी रोमा कुमारी एवं सभी जनप्रतिनिधि और पंचायत सचिव एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।
बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा की सात निश्चय योजना वास्तव में गरीबों का जीवन स्तर ऊपर उठाने की ही योजना है। ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल एवं शौचालय उपलब्ध ना होने कारण हजारों प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती हैं। इसीलिए इस जन उपयोगी योजनाओं को ससमय हर हाल में पूरा किया जाए। अगर कहीं कोई कठिनाइयां उत्पन्न होती हैं तो उसको मिल बैठकर ससमय दूर कर के उपरोक्त सभी योजनाओं को पूर्ण कर जनता की सेवा में समर्पित किया जाए।
जिलाधिकारी से प्रखंड प्रमुख मनोज मिश्र और वरीय समाजसेवी सुनील कुमार झा मोती बाबू ने बेनीपूर प्रखंड के विभिन्न हिस्सों में घोर जलसंकट की ओर ध्यान आकृष्ट कर ससमय उक्त गंभीर समस्या के निदान की मांग की। जिलाधिकारी ने बहुत जल्द ही उपरोक्त सभी समस्याओं के समाधान करने की बात कही।