मधेपुरा : विश्वविद्यालय का होगा नैक मूल्यांकन- कुलपति

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : हम अपने विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय पहचान दिलाने हेतु इसका नैक से मूल्यांकन कराने हेतु प्रतिबद्ध हैं। शीघ्र ही नैक मूल्यांकन के सम्बन्ध में विश्वविद्यालय स्तर पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। हम अपने विश्वविद्यालय क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले सभी अंगीभूत एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों का भी नैक से मूल्यांकन कराएंगे। हम ऐसा करें, जिससे हमारा विश्वविद्यालय आदर्श विश्वविद्यालय बने।

यह बात बीएनएमयू कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय ने कही। वे बुधवार को केन्द्रीय पुस्तकालय में आयोजित सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालय के प्रधानाचार्यों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। कुलपति ने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि सत्ताईस वर्षों में हमारा नैक मूल्यांकन नहीं हुआ है। इसके बगैर विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता नहीं मिलती है। अतः सभी अपने-अपने स्तर से नैक मूल्यांकन की तैयारियों में जुट जाएं। यथाशीघ्र एसएसआर तैयार करें।

Sark International School
विज्ञापन

कुलपति ने कहा कि सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों की शत प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित की जाए। सबों का बायोमैट्रिक एटेंडेंस बनाया जाए. यदि बायोमेट्रिक मशीन में कोई गड़बड़ी हो, तो ठीक कराएं। बायोमैट्रिक एटेंडेंस के प्रत्येक माह का डेटा विश्वविद्यालय में जमा कराएं। कुलपति ने बताया कि महामहिम कुलाधिपति की अध्यक्षता में राज्य के सभी कुलपतियों की बैठक आहुत हुई थी। इसमें सभी महाविद्यालयों के कैशबुक एवं सभी खातों के खर्चों का ब्यौरा अद्यतन करने का निदेश दिया गया है। बीएनएमयू महामहिम के निदेशों का शत प्रतिशत अनुपालन करने हेतु प्रतिबद्ध है. सभी महाविद्यालय 15 फरवरी तक सभी वित्तीय जानकारी अप टू डेट करने के निर्देश दिये गये हैं।

विशेषज्ञ की भी ली जा सकती है मदद
कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों में हरहाल में वित्तीय पारदर्शिता सुनिश्चित की जानी है। प्रधानाचार्य इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं। यदि जरूरत हो, तो इस कार्य में किसी विशेषज्ञ की मदद भी ली जा सकती है। लेकिन इसमें किसी भी प्रकार का कोई भी बहाना मान्य नहीं होगा। कुलपति ने कहा कि सत्र 2018-19 में नामांकित विद्यार्थियों की उपस्थित का विवरण भेजें। यदि कोई विद्यार्थी लगातार पंद्रह दिन तक कक्षा से अनुपस्थित रहे, तो उनका नामांकन रद्द करने की प्रक्रिया शुरू करें। दो से पांच अप्रैल तक स्नातक प्रथम खंड के विद्यार्थियों के लिए सेंटप टेस्ट आयोजित करें और इसमें सभी विद्यार्थियों की उपस्थित सुनिश्चित करें। टेस्ट के लिए कोई शुल्क नहीं लें।

25 हजार रूपए मिलेगा

कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय ने बताया कि 25 अप्रैल 2018 के बाद स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को बिहार सरकार 25 हजार रूपए देगी। इसके लिए सभी प्रधानाचार्य अपने महाविद्यालय के छात्राओं की सूची उनके एकाउंट नंबर एवं आधार नंबर के साथ अविलंब विश्वविद्यालय में जमा कराएं। डीएसडबल्यू डा शिवमुनि यादव ने सभी प्रधानाचार्यों से अनुरोध किया कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए उपलब्ध कराए गए प्रपत्रों की त्रुटियाँ दूर करें। वांछित प्रपत्र के सभी काॅलम अंग्रेजी में भरें। बैंक एकाउंट का विवरण आईएफएस कोर्ड सहित शुद्ध-शुद्ध भेजें। इस योजना का लाभ 25 अप्रैल 2018 के उपरांत स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को दिया जाना है। अतः वांछित प्रपत्र में परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि भी अंकित करें। उन्होंने बताया कि गत दिनों शिक्षा विभाग में इस संबंध में बैठक आयोजित हुई थी, जिसमें बीएनएमयू के प्रयासों की सराहना की गई है। विश्वविद्यालय के 29 में से 25 महाविद्यालयों का डेटा शिक्षा विभाग में जमा हो कराया गया था. इसमें 22 का स्वीकृत हो चुका है।

वार्षिक खेलकूद समारोह एवं सांस्कृतिक उत्सव मनाएं

खेल सचिव डा मो अबुल फजल ने कहा कि सभी महाविद्यालय अपने यहांं वार्षिक खेलकूद समारोह एवं सांस्कृतिक उत्सव मनाएं। खेलकूद के मद में विद्यार्थियों से जमा की गई राशि को 15 मार्च तक विश्वविद्यालय में जमा कराएं। महाविद्यालय में वर्ष 2008-18 तक के आयोजनों का उपयोगिता प्रमाण पत्र अविलंब जमा कराएं।

बैठक में प्रति कुलपति प्रो डा फारूक अली, डीएसडबल्यू डा शिवमुनि यादव, डा केपी यादव, डा रेणु सिंह, डा केएस ओझा आदि उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School