ताजपुर/समस्तीपुर/बिहार : समस्तीपुर जिले के ताजपुर में बिहार जाँच घर के मुखिया कोठिया निवासी विवेकानन्द गौतम उर्फ़ विवेक का असामयिक निधन उनके निवास स्थान कोठिया में देर रात में हो गयी । शायद ठंढ का प्रकोप के कारण हृदयाघात के कारण वो रात्रि में सोये तो सोये ही रह गए । सुबह देर तक नहीं उठने पर उठाया गया । कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी तो दरवाजा तोडा गया ।
विदित हो कि रात में अकेले सोये थे । कल दिन में ही अपनी पत्नी बच्चे को अपने एक रिश्तेदार के यहाँ शादी होने वाली थी, वहाँ छोड़ के आये थे। दूसरे कमरे में इनके माता पिता थे । अल्पायु में अचानक हुए मृत्यु से पुरा समाज और ताजपुर बाजार के लोग स्तब्ध हैं । पुरे समाज में शोक की लहर छा गयी है । चिकित्सा जगत से जुड़े सभी लोग हतप्रभ और दुःखी है ।
ताजपुर के सभी जाँच केंद्र के लोग, डॉ आर पी सिंह, दंतचिकित्सक डॉ आर के रंजन, बी के राय, आदि के साथ पूर्व जिला पार्षद रामप्रीत पासवान, जदयू नेता रामचंद्र सिंह, बीमा अभिकर्ता जितेंन्द्र कुमार, राजेश और हजारों के संख्या में उनके शुभचिंतक मौजूद थे उनके अंतिम संस्कार में काफी लोग शामिल हुए ।
अंतिम संस्कार मृतक के घर के पास गाछी में किया गया । इनके निधन से ताजपुर के सभी जाँच केंद्र, एक्सरे आदि बंद रहे क्योकि ताजपुर के मुख्य चिकित्सकों में किसी के नहीं आने पर जाँच केंद्र के लोगों ने नाराजगी जताई है ।