
ब्यूरो, नालंदा
नालंदा/बिहार : जिला पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार ने सभी पुलिस अधिकारियों को कहा है कि क्राइम को किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । उन्होंने कहा कि थाने में बैठकर क्राईम को कंट्रोल कर पाना मुमकिन नहीं है। सभी को अपने थाना क्षेत्र में निकलना होगा। फरियादियों के बाद पर ध्यान देना होगा और करवाई करना होगा। शराब और बालू माफियाओं पर किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । अपराधी तत्वों, सड़क जाम ,साइबर क्राईम और जमीन विवाद पर खास ध्यान देने की आवश्यकता है ।
उन्होंने कहा कि सभी तरह के गलत कामों पर काबू पाना हमारा कर्तव्य है और यही मकसद भी है । बगैर नंबर के चलने वाली गाड़ी , छोटी और बड़ी सभी गाड़ियों की जांच और पुलिस गश्ती पर खास ध्यान देना होगा । पुलिस कप्तान ने कहा कि पुलिस करवाई ऐसी हो कि जनता के चेहरे पर खुशी दिखाई दे। उन्होंने कहा कि नालंदा पुलिस बेहतर काम कर रही है मगर इन बातों पर भी ध्यान आकर्षित करना होगा । उन्होंने कहा कि अपराधियों पर पूरी तरह से काबू पाना है। और वो पैरवी,नो सियासत के फार्मूले को अपनाना होगा और जो गलत होगा उसे जेल के शिकंजे में भेजना होगा।
थाने में फरियादियों की बात को सुने और फौरन कार्रवाई करें। इसलिए कि कई बार ऐसी सूचना मिलती रहती है कि थानों में फरियादियों को परेशान किया जाता है मगर आप इस तरह की शिकायत सुनने का मौका ना दें। वरना कार्रवाई की जाएगी ।
एसपी ने कहा कि जो अपराधी हाल में ही जेल से छूटे हैं उस पर पूरी ध्यान रखें । विद्यालय के छात्राओं के साथ छेड़खानी पर पूरी तरह से कंट्रोल करने के लिए पिंकी ब्रिगेड को और मजबूत करने की जरूरत है ।लड़कियों की सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है। इसलिए नए जिला पुलिस कप्तान निलेश कुमार ने साफ कर दिया कि कहीं भी किसी भी सूरते हाल में कानून को तोड़ने वाले अपराधियों और किसी भी लोगों के द्वारा कर की जाती है उसे कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला पुलिस कप्तान ने बिहार थाना के नए थानेदार की कमान दीपक कुमार को दी और सोह सराय थाने की कमान सुबोध कुमार को दी । दोनों पुलिस अधिकारी काफी तेज तर्रार पुलिस अफसर हैं और पटना के गांधी मैदान थाना में भी काम करके अच्छा परिणाम दे चुके हैं।