समस्तीपुर : नाले का गंदा पानी मंदिर कर रहा है प्रवेश और मंदीर के नाम पर राजनीति करने वाले चुप-सुरेंद्र

Spread the news

अब्दुल कादिर
संवाददाता
ताजपुर, समस्तीपुर

समस्तीपुर/बिहार : जी हाँ, आकर देख सकते हैं यह दृश्य समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी गेट के पास सडक किनारे अवस्थित हनुमान मंदीर का है। मंदीर के सामने सड़क पर करीब आधा फीट नाला का गंदा पानी जमा है और यह बढ़ता ही जा रहा है। कोई छोटी, बडी वाहन जब बगल से गुजरती है तो सडक पर जमे नाले का गंदा पानी भगवान के चरण पखारता दिखता है।

लगातर साफ करने के बाबजूद पूरा मंदीर में गन्दगी दिखता है साथ ही अगल-बगल के दुकानदार, राहगीर, स्थानीय नागरिक तो परेशान हैं ही लेकिन न तो रेलवे और न ही नगर और ना जिला प्रशासन इसे लेकर गंभीर है।

Sark International School

प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, मानवाधिकार कार्यकर्ता मो० सगीर ने कहा कि मंदीर के नाम पर राजनीति करने वाले नेताओं को इससे कुछ भी लेना-देना नहीं है। यह धोर आश्चर्य का विषय है। उन्होंने मांग किया कि अविलंब नाले की सफाई कर मंदीर के पास सडक पर स्थित गंदा पानी हटाने समेत हर जगह से जलजमाव दूर किया जाए, जिम्मेवार कर्मी एवं अधिकारी पर कारवाई की जाये अन्यथा लोगों को ईकट्ठा कर आंदोलन चलाया जाएगा।


Spread the news