मधेपुरा : बाल मेला कार्यक्रम में बच्चों ने अपने हुनर से लोगों को किया प्रेरित

Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड, मधेपुरा

कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : कुमारखंड प्रखंड के रहटा पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रगाण में वर्ल्ड विजन के बैनर तले बच्चों द्वारा बाल मेला और बाल शोषण से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वर्ल्ड विजन के जिला प्रबंधक दीपक नायक ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी नवीन कुमार सिन्हा, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी चंदन कुमार ने शिरकत किये। जबकि कार्यक्रम का संचालन वर्ल्ड विजन कोऑर्डिनेटर रिंकू बारीक ने किया।

Sark International School

बीडीओ ने कार्यक्रम में बच्चे, ग्रामीण और शिक्षक को संबोधित करते हुए कहा कि बाल शोषण और बाल यौन शोषण समाज के लिए किसी घातक बीमारी से कम नहीं है। इससे परिवार बर्बाद होता है।

उन्होंने कहा कि बच्चे को बेहतर शिक्षा एवं उनका देखभाल सर्वप्रथम माता पिता का दायित्व है। आज सरकार ने बाल विवाह, बाल शोषण, बाल यौन शोषण से बचने के लिए कई हितकारी कदम उठाये हैं। सरकारी, गैर सरकारी संस्थान द्वारा समाज में जागरुक करने के लिए  नुक्कड़ नाटक, नुक्कड़ सभा कार्यक्रम के माध्यम से समाज के लोगों को जागरुक कर रहे हैं। बच्चे अगर इसके शिकार हो रहे हैं तो सर्व प्रथम बताये गये बात पर चले। समाज में आज वर्ल्ड विजन द्वारा जो कार्य किया जा रहा है इससे सभी समुदाय के लोग लाभाविंत हो रहे हैं।

  उन्होंने कहा कि बच्चे के लिए चलाये जा रहे वर्ल्ड विजन द्वारा चिल्ड्रेन क्लब के माध्यम से कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी जाती हैं। वर्ष 2008 के बाद समाज में वर्ल्ड विजन आस्था द्वारा शिक्षा,स्वास्थ, स्वक्षता सहित कई महत्वकांक्षी योजना के लिए लगातार प्रखंड के कई पंचायत में कार्य कर रहे हैं। मौके पर सभी वक्तो ने अपनी अपनी बातें विस्तार से रखें। 

वहीँ चिल्ड्रेन क्लब के माध्यम से बच्चे द्वारा अपने सपने को साकार बनाने के लिए हुनरमंद बच्चे ने स्टॉल लगाकर अपनी-अपनी कला  प्रदर्शन किया । बच्चे द्वारा कार्टून से बनाये गए कई प्रकार के, जैसे पेड़, पौधे, शौचालय का निर्माण की भी प्रस्तुति की गई जो कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र बना रहा।

मौके पर बीपीआरओ चंदन कुमार, शिक्षा संघ के जिला सचिव भूवन कुमार, वर्ल्ड विजन के जिला प्रबंधक दीपक कुमार नायक, कोऑर्डिनेटर रिंकू बारीक, अंजू मुर्मुर, विश्वास संध्या,दीपक कुमार, सुनील कुमार, लेखापाल लुखा, पूर्व मुखिया रमेश कुमार रमन, पूर्व समिति अमजल राइन, अबुल हसन, अमरेंद्र कुमार, कारी यादव, विद्यालय एचएम रविंद्र कुमार रवि, शिक्षक मनीष राज, मिथिलेश कुमार, राकेश कुमार, नागेश्वर रजक, पूजा कुमारी, सीमा कुमारी एव छात्र/छात्रा प्रिया कुमारी अंशु कुमारी सुनील कुमार नितीश कुमार अखिलेश कुमार सहित सैकड़ो अभिभावक ग्रामीण मौजूद थे।


Spread the news