दरभंगा : डीपीएमआई की दरभंगा शाखा ने ग्रामीण क्षेत्रो में लगाया कैम्प, बड़ी संख्या में लोग थे मौजूद

Sark International School
Spread the news

जाले से रेयाज़ हुसैन की रिपोर्ट

जाले/दरभंगा/बिहार : दिल्ली पारा मेडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट दरभंगा ब्रांच के सौजन्य से प्रखंड क्षेत्र के देवड़ा बंधौली पंचायत में स्थित मदरसा फिकरे इस्लामी में प्राथमिक उपचार एवं सीपीआर की ट्रेनिंग करीब तीन सौ छात्रों एवं ग्राम वासी को दी गई।

Sark International School

इस फर्स्ट ऐड में यह बताया गया कि अगर किसी व्यक्ति को सांप काट लेता है या घर में खाना बनाने के समय गैस सिलेंडर में आग लग जाती है या कोई मनुष्य सड़क दुर्घटना में घायल हो जाता है या आग से जल जाता है या पेड़ के उपर से गिर जाता है या पोखर तालाब में डूब जाता है तो ऐसे व्यक्ति का प्राथमिक उपचार कैसे करेंगे कि उसकी जान को खतरा से बचाया जा सके। उसी तरह से घर में किसी भी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, जुकाम, बेट में दर्द, बुखार हो तो ऐसे व्यक्ति का प्राथमिक उपचार कैसे हो सकता है उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

वहीं यह भी बताया गया कि मनुष्य की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। वह मनुष्य है ही नहीं जो एक दुसरे के काम न आएं इस लिए एक दुसरे की सेवा में हमेशा तत्पर रहना चाहिए। दिल्ली पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट का यही उपदेश है कि प्राथमिक उपचार की ट्रेनिंग के जरिए मनुष्य की सेवा की जाए क्योंकि सही वक्त पर प्राथमिक उपचार होने से किसी की जान बचाई जा सकती है। इस अवसर पर अपना सहयोग प्रदान करने वालों में प्रिन्सिपल डॉ.कायनात आफताब, मार्केटिंग मैनेज़र इम्रानुल हक़ शादाब, ट्रेनर मो.इम्बेसात आलम असद, मेराज, नूरजहाँ, आमिर शाहिद, मो.अल्ताफ, मशारीब सय्यद, आफताब आलम, नदिया प्रवीण, मौलाना अबुल हसन, मास्टर इहतिशाम, रेयाज हुसैन सल्फ़ी के नाम उल्लेखनीय है।


Spread the news
Sark International School