मनीगाछी से पंकज कुमार की रिपोर्ट
मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : मनीगाछी प्रखण्ड क्षेत्र के कई गाँवों में पीने की जल की समस्या से ग्रामीण जुझ रहे हैं। माउबेहट पंचायत के वार्ड 12, 13, 14, 15 में पानी का जलस्तर नीचे चले जाने के कारण चापाकल से पानी आना बंद हो गया है जिसके कारण लोगों को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
इस बाबत पंचायत के मुखिया रीता देवी, वार्ड सदस्य सहित अन्य ग्रामीणों के द्वारा बीडीओ को इस बाबत सूचना देकर समस्या का समाधान करने की मांग किया गया है। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार चनौर पंचायत के वार्ड 09 भंडारिसम पंचायत के वार्ड 03, 4, 11, राघोपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 03, बाजितपुर पंचायत में भी यही समस्या है और जनप्रतिनिधि की लापरवाही उजागर हो रही है। मुख्य बाजार सहित वार्ड 01, 02, 06, 07, 09 के दिनेश चौपाल, गौड़ी शंकर साहु, श्रवण कुमार महतो, शम्भू साहु, योगेन्द्र राउत, कैलाश महथा, विश्वनाथ साहु, सियाराम साहु, प्रिन्स पासवान, सुरेश साहु, अमित चौधरी, प्रवीन कुमार गुप्ता, बेचन महथा, दयानन्द साहु सहित कई अन्य लोगो ने बताया कि पानी के घोर संकट से लोग जूझ रहे है। पानी के किल्लत के कारण लोग दूर दूर से साईकिल, मोटरसाइकिल पर लाद-लाद कर गैलन बाल्टी में पानी ला रहे।
विगत कई महीनों से पानी की समस्या झेल रहे लोगों का प्रशासन के प्रति आक्रोश बढता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर सरकार की महत्वाकांक्षी नल जल योजना के माध्यम से स्वच्छ जल पहुँचाने के लिए प्रखण्ड में अब तक 4 करोड़ 49 लाख 88 हजार 840 रूपये अब तक इस मद में खर्च हो चुके है।