जाले से रेयाज़ हुसैन की रिपोर्ट
जाले/दरभंगा/बिहार : जाले ब्लाक क्षेत्र के देवड़ा बंधौली रेलवे हाल्ट पर रविवार की रात्रि करीब आठ बजे दरभंगा से सितामाढी जाने वाली सवारी गाड़ी से उतरने के क्रम में एक व्यक्ति का पैर ट्रेन की चपेट में आने से कट गया है।
जैसे ही इस हादसे की जानकारी हाल्ट के पास रहने वाले लोगों को मिली फौरन जाले थाना प्रभारी को फौन कर के बताया। जाले थाना मौके पर पहुंच कर उस समय जा रही सितामाढी से दरभंगा जाने वाली सवारी गाड़ी पर बैठा कर रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया। रेलवे पुलिस ने डीएमसीएच् में भर्ती कराया है जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
उसकी पहचान सितामाढी जिले के बसतवारा गाँव के रूप में हुई है। वहां पर मौजूद लोगों का कहना है कि उसके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी। नशा में होने की वजह से वह ट्रेन की चपेट में आ गया जिस पर उसका पैर कट गया।