मुजफ्फरपुर/बिहार : लूट की घटना को अंजाम देने आये चार लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया गया । इस बाबत एसएसपी मनोज कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी पश्चिमी के नेतृत्व में मोतीपुर थाना प्रभारी अनिल कुमार की टीम ने मोतीपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा नलकूप विभाग के समीप छापेमारी की गई और चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्टल, आठ गोली और दो मोटरसाइकिल को जब्त किया है। गिरफ्तार अपराधियों में बरुराज थाना क्षेत्र के महम्मदा निवासी मुकेश कुमार, व्रहमपुरा थाना क्षेत्र के कृष्ना टोली के बैजनाथ सिंह, मोतीपुर थाना क्षेत्र केबखरी के संजीव कुमार उर्फ सोनू और रामपुर उगन के संजीत कुमार शामिल है।