दरभंगा : ज़िला जमेतुर राईन दरभंगा बँटा दो भागों मे, एक बड़ा सवाल आपसी गुटबाजी से कैसे होगी नैया पार?

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : जिला जमीयुत राईन दरभंगा का आज अलग अलग दो जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एक कार्यक्रम का आयोजन खावजासराय में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता मुख्तार मुखिया ने किया।

इस कार्यक्रम का नाम दिया गया वार्ड 48 का सम्मेलन। दूसरे कार्यक्रम का आयोजन एसडीओ आवास के सामने किया गया जिसकी अध्यक्षता हारून राशिद ने किया। दोनो कार्यक्रम में जिले के अलग अलग भागो से लोगो का आगमन हुआ। अब एक बड़ा सवाल ये की आखिर क्या कारण है कि ये कमिटी दो भागों में बंट गई? कारण कुछ भी हो जातिय हितों की बात हुई और आगे की रणनीति पर चर्चा भी हुई।

Sark International School

एक कार्यक्रम में अध्यक्षता मो. मुख्तार राईन और मंच संचालन दरभंगा जिला के जमीयुत राईन के सचिव डॉ राहत अली एवं मो. मुत्तुर्जा राईन ने किया। इस कार्यक्रम में राईन सामाजिक एकता कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए समाजिक एकता कार्यक्रम के मुख्य आथिति व बिहार जमीयुत राईन के प्रदेश अध्यक्ष शाहिद इकबाल मुन्ना ने कहा कि मुसलमानों की इस्थिति दलितों से भी खराब है। खासकर पसमांदा मुसलमानों की और कहा कि गरीबो पिछड़ो अकलियतों के लिए मांग सरकार से रखने की बात कही और राईन समाज के अभिभावकों को शिक्षा से जोड़ने की अपील की।

मुख्य आथिति गुफरान साहीन ने कहा कि देश आजाद होने के बाद भी पसमांदा समाज खासकर राईन समाज को उनके हक हकूक से मरहूम रखा गया।

कार्यक्रम में मुख्तार मुखिया, मो.असरफ हुसैन, मुख्तार अहमद राईन, डॉ राहत अली, जफर आलम मो. मुत्तुर्जा राईन, आश मो. पीर मोहम्मद ईद अमानत अली, सादिक भारती, मो. मुतुर्जा राईन. मतलूब जायर, नूरूद्दीन जंगी, इकरामुल गुलाब, हाजी मोहम्मद अख्तर,हाजी जलील राईन, अख्तर हुसैन, जफीरुल राईन, मो. आफाक उर्फ लाल बाबू, मोहम्मद शमीम उर्फ शम्मो, मो. अब्बास उर्फ मंगल मोहम्मद आकाश, मो. सादिक भारती, हाफिज मो. मुस्ताक, गुलाम मोहम्मद, पीर मोहम्मद, आश मोहम्मद, मोहम्मद कफील अहमद, शौकत, मोहम्मद अमानत, ईद भारती, मोहम्मद इम्तियाज, सहाबुद्दीन, सफीकुर डॉ राहत अली, अख्तर हुसैन, हाफिज अमीरुल हक, पूर्व वार्ड पार्षद हसन इमाम उर्फ साहव, इकरामुल होदा, अख्तर हुसैन, मुतुर्जा राईन, मतलूब जायर, मोहम्मद गुफरान सहींन, डॉ राहत अली आदि लोगो ने अपने अपने विचार रखे।


Spread the news
Sark International School