मधेपुरा : पूर्व सरपंच के घर पर गोलीबारी, एक गिरफ्तार, मामले की जाँच में जुटी पुलिस

Sark International School
Spread the news

आरिफ आलम
संवाददाता, चौसा, मधेपुरा

चौसा/मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिला के चौसा थाना अंतर्गत लौआलागान पूर्वी पंचायत के पूर्व सरपंच के घर पर गोलीबारी की घटना को अंजाम देने और वाहन  से सरपंच को धक्का मार घायल करने का मामला सामने आया है । पुलिस ने इस मामले में त्वरित करवाई करते हुए गाड़ी समेत एक अपराधी को किया गिरफ्तार कर लिया गया है।

बताया जाता है कि चौसा थाना क्षेत्र के लौआलगान पूर्वी पंचायत पूर्व सरपंच निवासचंद्र यादव के घर पर अपराधी ने गोली बारी किया गोली बड़ी से किसी की भी हताहत होने की सूचना नही है। लेकिन अपराधी के भगने के क्रम में सरपंच मोटर साइकिल में जबरदस्त टक्कर से घायल होगए तथा उनकी मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त  होगी।

Sark International School
विज्ञापन

पीड़ित सरपंच निवास चंद्र यादव ने बताया कि में गाँव मे ही सरस्वती पूजा में गया था कि घर की तरफ से लगातार छ: गोली चलाने की आवाज आई तो अपनी मोटर साइकिल से जा रहा था कि एक अपाची लाल कलर की तथा एक कार पर हथियार से लैस गांव के ही अवधेश यादव जो आर्मी है तथा और भी लोग साथ मे थे। जिसने मुझ पर भी गोली चलाया लेकिन में बाल बाल बचा, जिसके बाद उसने अपने कार से भी जबरदस्त टक्कर मार कर फरार हो गया। जिससे मुझे काफी चोट आई है और मेरी मोटर साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

इस बाबत चौसा थाना अध्यक्ष राज किशोर मंडल ने बताया कि गोली कांड की सूचना मिलते ही छापेमेरी कर कार समेत एक आरोपी अवधेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालाँकि उसके पास से कोई हथियार नही मिला है। पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।


Spread the news
Sark International School