वैशाली : स्वतंत्रता सेनानी स्व० रामजी चौधरी की पुण्यतिथि मनी

Sark International School
Spread the news

वैशाली से नदीम रब्बानी की रिपोर्ट

वैशाली/बिहार : वैशाली जिला अंतर्गत महुआ अनुमंडल के महुआ प्रखंड अंतर्गत कन्हौली बिशनपुरा पंचायत के कन्हौली में महान स्वतंत्रता सेनानी रामजी चौधरी की पुण्यतिथि मनाई गई। पुण्यतिथि के कार्यक्रम की अध्यक्षता दिवगंत सेनानी के पुत्र व कांग्रेस नेता अशोक कुमार जयसवाल ने किया। संचालन राजेश्वर गुप्ता ने किया। पुण्यतिथी कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने महान स्वतंत्रता सेनानी रामजी चौधरी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित की।

Sark International School

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्वतंत्रता सेनाली की ही देन है कि हम सब आज गुलामी दास्तां से मुक्त होकर आजाद होने पर फर्क महसूस कर रहे हैं। इन स्वतंत्रता सेनानी के सपनों को साकार करना हम सबों का परम कर्तव्य बनता है। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनाली सीता राम सिंह ने कहा स्वर्गीय रामजी चौधरी सन 1942 में अंग्रेजों को भारत छोड़ो आंदोलन मे अहम योगदान दिया था।
मौके पर विश्वनाथ बैठा, केदार प्रसाद यादव मंजू सिंह ललित कुमार घोष, मनोज पटेल,राजकमल जायसवाल, बमबम सिंह ,मो. इजहार,सुमीत सहंगल, ललिता देवीऋतुराज आदि लोग उपस्थित थे। 


Spread the news
Sark International School