वैशाली से नदीम रब्बानी की रिपोर्ट
वैशाली/बिहार : वैशाली जिला अंतर्गत महुआ अनुमंडल के महुआ प्रखंड अंतर्गत कन्हौली बिशनपुरा पंचायत के कन्हौली में महान स्वतंत्रता सेनानी रामजी चौधरी की पुण्यतिथि मनाई गई। पुण्यतिथि के कार्यक्रम की अध्यक्षता दिवगंत सेनानी के पुत्र व कांग्रेस नेता अशोक कुमार जयसवाल ने किया। संचालन राजेश्वर गुप्ता ने किया। पुण्यतिथी कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने महान स्वतंत्रता सेनानी रामजी चौधरी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित की।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्वतंत्रता सेनाली की ही देन है कि हम सब आज गुलामी दास्तां से मुक्त होकर आजाद होने पर फर्क महसूस कर रहे हैं। इन स्वतंत्रता सेनानी के सपनों को साकार करना हम सबों का परम कर्तव्य बनता है। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनाली सीता राम सिंह ने कहा स्वर्गीय रामजी चौधरी सन 1942 में अंग्रेजों को भारत छोड़ो आंदोलन मे अहम योगदान दिया था।
मौके पर विश्वनाथ बैठा, केदार प्रसाद यादव मंजू सिंह ललित कुमार घोष, मनोज पटेल,राजकमल जायसवाल, बमबम सिंह ,मो. इजहार,सुमीत सहंगल, ललिता देवी, ऋतुराज आदि लोग उपस्थित थे।