किशनगंज : जिले में धूमधाम से मनाई गई सरस्वती पूजा, विधि व्यवस्था के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Sark International School
Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है । जबकि अकेले किशनगंज शहर में जगह-जगह पर आकर्षक मूर्तियों की स्थापना कर भव्य पूजा अर्चणा की जा रही है । इस दौरान पूजा पंडालों की सुरक्षा हेतु भारी संख्याओं में पुलिस बल एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है । जहाँ शांति एवं सौहार्द के बीच पूजा अर्चणा समपन्न किया गया ।

विज्ञापन

जबकि सोमबार को देर शाम तक सरस्वती प्रतिमाओं को विसर्जन के बाद भसान कर दिया जाऐगा । जिले के सभी प्रखंडों में जहाँ मंत्रोच्चार से माहोल भक्तिमय हो रहा था । वहीं बहादुरगंज भी अपनी सजावट और कलाकृतियों से भरपूर मूर्तियों के कारण कहीं से कम नहीं था । यहां के अमर ज्योति कल्ब, हैप्पी क्लब, यूथ स्पोटिंग कल्ब सहित अनेक प्रतिमा एक से बढ़कर एक थे । सारा दिन पूजा के माहोल में रंगा बहादुरगंज में पुलिस, दंडाधिकारियों की चौकस निगरानी में पूजा समपन्न हुआ । जबकि शाम से महिलाओं का पूजा पंडालों में आने का सिलसिला जारी है । जहाँ देर रात तक महिलाऐं देवी सरस्वती के दर्शन करेंगी ।

Sark International School

गौरतलब है कि पूजा के मद्देनजर प्रखंड के बी डी ओ जुल्फीकार आदिल एवं थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने सभी पूजा पंडालों का लगातार दौरा कर विधिव्यवस्था की जानकारी ली । तीन पुलिस गस्तीदल के अलावे विशेष गस्ती दल क्षेत्र के चप्पे चप्पे पर नजरें गड़ाये हुए हैं । जबकि थाना में लागू सेक्टर के प्रभारी पुलिस पदाधिकारी, प्रतिनियुक्ति दफादार/चौकीदार एवं सम्वंधित जनप्रतिनिधियों के साथ सेक्टरों की कमान संभाले रखने की सूचनाऐं लगातार मिल रही है । प्रखंड में कुल 35 अनुज्ञप्तिधारी पूजा पंडालों से सौहार्दपूर्ण माहोल में पूजा समपन्न होने की सूचनाऐं लगातार मिल रही है । जबकि लाईसेंस के शर्तानुसार सोमबार को देर शाम तक मूर्तियों के भसान को सुनिश्चत किया जा चुका है । डी जे बजाने पर पूर्ण प्रतिवंध लगा हुआ है । इस प्रकार सूचना मिलने तक पूजा अर्चणा सौहार्दपूर्ण माहोल में समपन्न होता दिख रहा है ।


Spread the news
Sark International School