मधेपुरा : चौसा में भीषण अग्निकांड, चार मवेशी घर जल कर राख, झुलसने से एक महिला समेत दो दुधारू गाय बुरी तरह जख्मी

Sark International School
Spread the news

आरिफ आलम
संवाददाता, चौसा, मधेपुरा

चौसा/मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड अंतर्गत घोषई पंचायत के मध्य विद्यालय के पीछे बीती रात आग लगने से चार मवेशी घर जल कर राख हो गए, वही एक महिला समेत  दो दुधारू गाय भी बुरी तरह झुलस गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे अंचल अधिकारी ने पीड़ित परिवार को उचित सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया है।

बताया जाता है कि चौसा प्रखंड अंतर्गत घोषई पंचायत के मध्य विद्यालय घोषई के पीछे अरविंद कुमार यादव, नवल किशोर यादव, अनिल कुमार यादव, सुनील कुमार यादव का पशु शेड बना हुआ था, जिसमें दुधारू गाय समेत पशु चारा रखा हुआ था

बीते शनिवार की रात करीब ग्यारह बजे अचानक आग लग गई, इस घटना में पशु शेड जल कर राख हो गए वहीँ पशु को बचाने गई गई एक महिला समेत  दो दुधारू जर्सी गाय बुरी तरह झुलस गई जिसके बचने की भी उम्मीद महज तीस परसेंट बतायी जा रही है। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

विज्ञापन

 पीड़ित  परिवार ने आशंका जताते हुए कहा कि लगतार हो रही तेज बारिश के दौरान इस तरह की घटना महज एक इत्तेफाक नहीं कहा जा सकता है, उन्होंने कहा कि  किसी ने घर में ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर आग लगा दिया है। हलांकि किसी ने किसी को आग लागते देखा नहीं है लेकिन लोगों को इस घटना पर शक जरुर पैदा हो रहा है ।

 इधर घटना की सूचना मिलते ही अंचल अधिकारी आशुतोष कुमार, पंचायत के मुखिया सुनील कुमार यादव, प्रखंड प्रमुख शशि कुमार दास, आवकास प्राप्त अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बी के पासवान आदि घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित लोगों से बात की । अंचल अधिकारी आशुतोष कुमार ने कहा कि फिलहाल पीड़ित 4 लोगों को ₹9800 की नगद सहायता राशि तथा पशु शेड के लिए अलग से राशि दिया जाएगा तथा झुलसी हुई गाय के साथ अगर कोई हादसा होता है तो उसके लिए भी अतिरिक्त मुआवजा दिया जाएगा।


Spread the news
Sark International School
Sark International School