दरभंगा : एसएसपी दरभंगा का सार्थक पहल, यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बनाई गई योजना

Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : दरभंगा शहर की दो मुख्य समस्या है, एक जलजमाव तो दूसरा ट्रैफिक व्यवस्था। इसी यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए दरभंगा एसएसपी बाबूराम ने एक सफल प्रयास शुरू किया है। इस संबंध में उन्होंने बताया कि दुर्घटनाओं एवं जाम से राहत दिलाने के लिए संदेश रथ शहर में घुमाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि कोचिंग में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। एनसीसी और एनएसएस के पदाधिकारियों के साथ बैठके हुई है और चौक चौराहों पर लोगों को जागरूक करने के लिए योजना तय की गई है। उन्होंने बताया कि कोचिंग संचालको के साथ बैठक कर उन से 10-10 मिनट के अंतराल पर छात्रों को कोचिंग से बाहर जाने की अनुमति के साथ साथ सड़कों पर साईकिल नहीं लगाने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि कोचिंग संचालकों को साईकिल स्टैण्ड बनाने का निर्देश दिया गया है। इन काम को अब 15 फरवरी से विधिवत रूप में इस पर चर्चा होगी। उन्होंने जाम से निजात दिलाने के लिए शिक्षकों से भी सुझाव भी मांगा है।

Sark International School

Spread the news