मधेपुरा/बिहार : शनिवार को जिला मुख्यालय के नगर भवन में भाजपा कोसी क्षेत्रीय प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री बिहार सरकार विनोद नारायण झा, मुख्य उद्घाटनकर्ता तारकेश्वर नाथ ठाकुर प्रदेश संयोजक विधि प्रकोष्ठ, विशिष्ट अतिथि डॉ रामनरेश सिंह प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी, वहीं सभा की अध्यक्षता ओम प्रकाश प्रदेश संयोजक विधि प्रकोष्ठ एवं मंच का संचालनकर्ता दिलीप कुमार सिंह जिला महामंत्री भाजपा मधेपुरा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद सभी मंचासीन को शॉल और माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की उपलब्धियां की चर्चा करते हुए कहा आज के वैश्वीकरण एवं उपभोक्तावाद जैसे सामाजिक एवं आर्थिक व्यवस्था ने विचारों एवं संस्कृति के परस्पर विनिमय में एक नई चुनौती दी है। परिणामस्वरूप, सांस्कृतिक जागरूकता, औचित्य एवं प्रतिनिधित्व एक अहम मुद्दा बन चुका है। ऐसी परिस्थिति में सर्वाधिक नूतन जुनून के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास की संकल्पना के साथ केंद्र एवं प्रदेश की सरकार राष्ट्र के आन बान शान को मजबूत आधार देने की दिशा में प्रयासरत है।
आगे उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति एवं सौभाग्य योजना के तहत बिजली विहीन घरों में निशुल्क विद्युत कनेक्शन दिया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत घरेलू गैस कनेक्शन वितरित कर महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार लाने का प्रयास किया गया। समृद्ध किसान खुशहाल किसान को संबल प्रदान करने की दिशा में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत हर खेत में पानी के लिए 50 हजार करोड़ का प्रावधान, खेत के लिए सस्ती एवं पर्याप्त बिजली तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की गई है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के द्वारा जरूरतमंदों का मुफ्त इलाज के लिए 5 लाख तक स्वास्थ्य बीमा लाभ दिया गया। जन धन योजना के द्वारा जीरो बैलेंस हर गरीब वंचित लोगों को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराया गया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाया गया। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पर भी चर्चा की। साथ ही सशक्त एवं सुरक्षित महिलाएं के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना, दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय ने महिलाओं में आर्थिक मजबूती प्रदान की है। बिहार में लगभग आठ लाख 70 हजार महिला स्वयं सहायता समूह कार्यरत हैं. स्वच्छ भारत मिशन द्वारा एक तरफ जहां भ्रष्टाचार पर नकेल कसने की व्यवस्था की गई, वही आर्थिक अपराधों पर अंकुश भी लगाया गया। देश की सुरक्षा के मद्देनजर सेना का आधुनिकीकरण किया गया।
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि प्रधानमंत्री के सक्षम नेतृत्व में सामरिक, रणनीति, कूटनीतिक एवं वैचारिक सफलताओं का नया आयाम सृजित हुआ और भारत विश्व शक्ति के रूप में उभरने की ओर अग्रसर है। भारत एक अत्यंत ही विविधता पूर्ण बहुलवादी समाज है तथा एक ऐसा देश है जिसकी समाजिक गत्यात्मकताओं को समझे जाने तथा तर्कसंगत तरीके से विश्लेषित किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने हरिवंश राय बच्चन की कुछ पंक्तियां भी सुनाई और सभी कार्यकर्ताओं को इस सभा का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद दिया।
मौके पर क्षेत्रीय प्रभारी विधि प्रकोष्ठ सत्येंद्र झा, जिला प्रभारी अरविंद अकेला, जिला प्रभारी दिनेश यादव, भगवान पाठक, पूर्व विधायक संजीव झा, पूर्व विधायक दीनबंधु यादव, जिला अध्यक्ष मधेपुरा स्वदेश कुमार, जिला अध्यक्ष सुपौल रामकुमार राय, जिला अध्यक्ष सहरसा नीरज गुप्ता, जिला संयोजक सहरसा आदित्य ठाकुर, पूनम ठाकुर, रणधीर ठाकुर, अजय कुमार वर्मा, मणिकांत सिंह, डॉ संजय सिंह, डॉ भुवन प्रसाद सिंह, कृष्ण मुरारी प्रसाद, जटाशंकर कुमार, संतोष जी, नागेंद्र नारायण ठाकुर, महिला मोर्चा से रीता राय, रंजू झा, रितु राजपूत, डॉ पूनम कुमार वर्मा, अनिल यादव पूर्व जिला अध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिक्षा मंच आभास आनंद एवं प्रो अमोल राय, प्रों त्रिभुवन मंडल सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस सभा में भाग लिया।
वहीं जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत तुलसीबाड़ी पंचायत के वार्ड एक में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर नल का जल योजना का शिलान्यास किया गया। यह शिलान्यास लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग बिहार सरकार के मंत्री विनोद नारायण झा ने किया।