मधेपुरा : उदाकिशुनगंज के मधुबन पंचायत में आयोजित चार दिवसीय भगैत सम्पन्न, उमड़ी भक्तों की भीड़

Spread the news

सहरसा जिले के बोविल फुलवरिया का पनियार सहित मधुवन, रहटा, गंगौरा का भी पनियार भगैत में थे सम्मलित 

भगत बाबा के द्वारा चार मन लड्डू 3 सौ छिमरी केला श्रद्धालु भक्तों के बीच लुटाया गया

भगत बाबा तलवार पर खड़े होकर तपती आग में चल कर नवनिर्मित हनुमान जी के पांच ध्वजा पर चढ़कर लोगों के बीच लड्डू और केले लुटाए

मधुवन गाँव और आसपास के लोगों का हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त जुटे थे

प्रेमजीत कुशवाहा
 संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के मधुवन पंचायत के वार्ड सं 4 में आयोजक सुदीन पनियार के निवास स्थान पर 4 दिन से चल रहे भगैत सम्मेलन का आयोजन भगत बाबा बैद्यनाथ भगत

के झील पूजा के साथ सम्पन्न किया गया।

इससे पहले भगैत सम्मेलन का विधिवत शुभारंभ विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व पंचायत समिति सदस्य सत्य नारायण मेहता, सरपंच भीम कुमार अभिलाषा, अवकाश प्राप्त शिक्षक रामविलास पासवान ने किया। भगैत सम्मेलन में बाबा कारू खिरहरु और ज्योति पंजियार के महिमा का बखान किया गया।

विज्ञापन

इस सम्मलेन में भगैत गाने वाले कई नामचीन पनियार सहरसा जिले के बोविल फुलवरिया का पनियार सहित मधुवन, रहटा, गंगौरा का भी पनियार भगैत में थे सम्मलित हुए। भगैत कलाकार ने अपनी-अपनी गायकी पेश कर उपस्थित श्रोता का मन मोह लिया। कलाकार ने बाबा धर्मराज के नाम से ऐसा शमा बांधा कि लोग भक्तिमय माहौल में झूम उठे। भगैत सम्मलेन के आयोजन को लेकर ग्रामीण और पंचायत वासी में खासा उत्साह रहा।
भगत सम्मेलन समापन कार्यक्रम के दौरान भगत बाबा बैजनाथ भगत बाबा तलवार पर खड़े होकर तपती आग में चल कर नवनिर्मित हनुमान जी के पांच ध्वजा पर चढ़कर लोगों के बीच चार मन लड्डू और 3 सौ छिमरी केले और अन्य चीज श्रद्धालु भक्तों के बीच लुटाए। जो श्रद्धालुओं के बीच कौतूहल का विषय बना रहा।

हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने भी बाबा के आशीर्वाद को लेने श्रद्धा के साथ पहुंचे थे। श्रद्धालु भक्तों का यह मानना था कि बाबा के शरीर पर भगवान का साया है। मौके पर भगत बाबा बैद्यनाथ भगत ने कहा कि भगैत भगवान भक्ति का मार्ग प्रशस्त करते हुए तथ्य तत्व की ओर ले जाकर ठेठ मैथिली के माध्यम से भगैत इनसानियत का बड़ा पैगाम देता है। उन्होनें कहा कि बिहार की पौराणिक लोक गाथा भगैत को बचाने की जरूरत है।

सहरसा से आये भगैत पनियार ने कहा कि कारू खिरहरी की पूजा अर्चना करने से माल मवेशी निरोग और मानव का कल्याण होता है। इस भगैत सम्मेलन को सफल बनाने में यहाँ के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों का भी काफी सराहनीय योगदान रहा।

भगैत सम्मेलन में ग्रामीण तारनी पासवान, रणविजय पासवान, प्रेमजीत कुशवाहा, बमबम पासवान, अरुण पासवान, इदन पासवान, टिरण पासवान, फनी पासवान, कन्हैया पासवान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।


Spread the news