मधेपुरा/बिहार : जिले में विभिन्न केंद्रों पर चल रहे इंटरमीडिएट परीक्षा के चौथे दिन की भी परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई । प्रथम पाली में कला संकाय के एनआरबी एंड एमबी तथा दूसरी पाली में कॉमर्स और वोकेशनल कोर्स के अकाउंट और अकाउंट ट्रेड वन विषय की परीक्षा ली गयी।
इस दौरान जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी ने शहर में शांति व्यवस्था कायम रखा। कहीं भी कोई परेशानी नहीं दिखी। परीक्षा का जायजा लगातार सदर एसडीएम वृंदा लाल, सदर एसडीपीओ वसी अहमद, सदर अंचलाधिकारी वीरेंद्र झा, सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार महतो एवं जिले के उच्च अधिकारी विभिन्न केंद्रों पर लेते रहे।
इस दौरान अधिकारियों ने केंद्राधीक्षकों को और भी सख्ती बरतने का निर्देश दिया। परीक्षा में कदाचार करवाने की गुंजाइश नहीं रहने के कारण कई अभिभावक अपने परीक्षार्थी को केंद्र पर छोड़ कर घर लौट जाते हैं।
वहीं दो दिन से हो रहे बारिश के कारण छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। परीक्षा के समय बारिश होने के कारण परीक्षार्थी परीक्षा छूटने के डर से काफी व्याकुल हो उठे। जिससे कई जगह पर छोटी मोटी दुर्घटनाएं भी हुई। जिसमें पूर्णिया के निवासी शंकर सिंह के पुत्र अमन कुमार इंटरमीडिएट की परीक्षा देने मधेपुरा आए हुए थे। जब वो परीक्षा देने अपने मित्र के साथ आरपीएम कॉलेज जा रहे थे तो उसी द्वारन बारिश के कारण उनकी मोटरसाइकिल स्लीप कर गयी, जिससे उनके पैर में काफी चोट लगी।
जिसके बाद उनके मित्र के सहायता से उन्हें प्राथिमिकी उपचार के लिए सदर अस्पताल में लाया गया। जहां उनकी प्राथिमिकी उपचार कर हड्डी विषेसज्ञ के पास रेफर कर दिया गया। बारिश के कारण कई परीक्षार्थी ससमय नहीं पहुंच पाए। हालांकि परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक ने स्थिति को समझ कर विलंब से भी आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी गई। जिस कारण परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित नहीं हो पाए।