नालंदा/बिहार : बिहार शरीफ शहर के पुल के समीप एक व्यक्ति की खून से लथपथ और बेहोशी हालत में कचरे के ढेर पर मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई ।
बताया जाता है कि आज सुबह लोग जब उठे तो देखा कि कचरे में किसी की लाश पड़ी है और जब करीब गए तो देखा कि खून से लथपथ और बेहोशी हालत में एक व्यक्ति पड़ा है। इसकी सूचना बिहार थाना को दी। पुलिस फौरन मौके पर पहुंचकर उस व्यक्ति को उठाकर बिहार शरीफ के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां गंभीर अवस्था को देखते हुए डॉक्टरों ने फौरन पटना रेफर कर दिया । लेकिन पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।
सदर अस्पताल में उसके जेब से मिले कागज के अनुसार पुल पर का निवासी जितेंद्र कुमार के रूप में पहचान की गई। मृतक के भाई ने बताया कि कल शाम से वह लापता था लोग उसकी तलाश कर रहे थे लेकिन पता नहीं चला ऐसा मालूम होता है किसी बात को लेकर किसी ने धारदार हथियार से गला और जिस्म पर वार घायल कर उसे मारा हुआ समझ कर यहाँ फेंक दिया ।
बहरहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि किसी तेज धारदार हथियार से प्रहार कर बुरी तरह घायल कर दिया था।