नालंदा : कचड़े में खून से लथपथ, बेहोशी की हालत में मिले व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

Sark International School
Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : बिहार शरीफ शहर के पुल के समीप एक व्यक्ति की खून से लथपथ और बेहोशी हालत में कचरे के ढेर पर मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई ।

बताया जाता है कि आज सुबह लोग जब उठे तो देखा कि कचरे में किसी की लाश पड़ी है  और जब करीब गए तो देखा कि खून से लथपथ और बेहोशी हालत में एक व्यक्ति पड़ा है। इसकी सूचना बिहार थाना को दी। पुलिस फौरन मौके पर पहुंचकर उस व्यक्ति को उठाकर बिहार शरीफ के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां गंभीर अवस्था को देखते हुए डॉक्टरों ने फौरन पटना रेफर कर दिया । लेकिन पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।

Sark International School
विज्ञापन

सदर अस्पताल में उसके जेब से मिले कागज के अनुसार पुल पर का निवासी जितेंद्र कुमार के रूप में पहचान की गई। मृतक के भाई ने बताया कि कल शाम से वह लापता था लोग उसकी तलाश कर रहे थे लेकिन पता नहीं चला ऐसा मालूम होता है किसी बात को लेकर किसी ने धारदार हथियार से गला और जिस्म पर वार घायल कर उसे मारा हुआ समझ कर यहाँ फेंक दिया ।

बहरहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि किसी तेज धारदार हथियार से प्रहार कर बुरी तरह घायल कर दिया था।


Spread the news
Sark International School