मुजफ्फरपुर/बिहार : शनिवार को जिला परिषद सभागार में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, मनोज कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष, इंद्रा देवी, अपर समाहर्ता, आपदा, अतुल कुमार वर्मा, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार, उत्पाद अधीक्षक, समाजसेवी, प्रतिनयुक्त दंडाधिकारी इत्यादि उपस्थित थे।
बैठक में शांतिपूर्ण और सद्भावपूर्ण वातावरण में सरस्वती पूजा के आयोजन के मद्देनजर विचार विमर्श किये गए और आवश्यक निर्देश भी दिए गए। बताया गया सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। पूजा के अवसर पर अश्लील गाना बजाने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डी जे का प्रयोग वर्जीत रहेगा। गड़बड़ी करने वालो पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी। मूर्ति विसर्जन के रास्ते निर्धारित हैं। नियम और रुट का उलंघन करनेवाले पर कार्रवाई की जाएगी। उच्चके, छेड़- छाड़ करने वाले, अफवाह फैलाने वाले बख्शे नही जाएंगे। सोशल मीडिया पर भी निगह रखी जायेगी।
वहीँ जुलूसों को नियंत्रित करने के लिए आवश्यकतानुसार पुलिस एक्ट की धारा 144 के अंतर्गत करवाई की जाएगी। इस अवसर पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले में कुल 241 स्टैटिक दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारियों तथा10 सेक्टर पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गए है। पूर्व के भांति पी आई आर में नियंत्रक कक्ष कार्य करता रहेगा। सभी आयोजको को निर्देश दिया गया है कि वे सी सी टी वी कैमरा लगवाना सुनिश्चित करें। सभी पूजा पंडालों को सार्वजनिक स्थान घोषित किया गया है। उक्त स्थल पर धूम्रपान करने पर पाबंदी रहेगी। किसी भी सूरत में नदी घाटों पर नाव का परिचालन विसर्जन हेतु नही किया जाएगा।