समस्तीपुर : खस्ताहाल सड़क का से चलना हुआ मुश्किल, दर्जनों लोग गवां बैठे हाथ-पैर, लोगों कहा : “रोड नहीं तो-वोट नहीं”, प्रत्याशियों का क्षेत्र में दाखिल होने पर लगा देंगे पाबंदी

Spread the news

अब्दुल कादिर
संवाददाता
ताजपुर, समस्तीपुर

ताजपुर/समस्तीपुर/बिहार : ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर पंचायत के मोतीपुर वार्ड-10 समेत अन्य कई वार्डों का इतना बुरा हाल है कि सवारी तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों द्वारा कई बार पंचायत प्रतिनिधि, एमपी, एमएलए से लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी तक से सड़क बनाने के लिए गुहार लगाया गया लेकिन सड़क नहीं बनाया गया। नतीजा हलकी बारिश में स्थानीय लोग चाहकर भी घर से बाहर निकलना मुनासिब नहीं समझते।

माम्लुम हो कि करीब 22 वर्ष पहले लगाये गए खंराजा का ईंट, टुकड़ों में तब्दील हो चूका है, तो कहीं खरंजा भी समाप्त हो गया है। मिट्टी पर पानी पड़ने में सड़क पर भयंकर फिसलनयुक्त कीचड़ है। दो दिनों में दर्जनों बाईक, साईकिल, एवं पैदल यात्री गिर कर घायल हो चुके हैं।

विज्ञापन

किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, पूर्व वार्ड मेंबर राजदेव प्रसाद सिंह, किसान रवीन्द्र प्रसाद सिंह आदि ने राजनीतिक दलों से अपील किया है कि वे आकर सड़क की स्थिति का जायजा लेकर सड़क बनवाने का प्रयास करें अन्यथा चुनाव में किसी भी प्रत्याशी को क्षेत्र में ग्रामीणों के सहयोग से घुसने नहीं दिया जाएगा साथ ही उन्होंने ” रोड नहीं तो वोट नहीं ” का नारा दिया।

मौके पर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, संजय शर्मा, बासुदेव राय आदि ने सड़क का मुआयना कर ग्रामीणों से बात कर उनकी मांग से उच्चाधिकारियों को अवगत कराये जाने की जानकारी दी।


Spread the news