
संवाददाता
छातापुर, सुपौल
छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सेवानिवृत्त प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. समरेन्द्र मोहन चौधरी को सम्मानित किया किया गया ।
डॉ श्री चौधरी का सेवा निवृत्त होने पर शुक्रवार को परमोदचंद्र भोथरा के आवास परिसर में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शिशुपाल सिंह बछावत, मंच संचालन उपेन्द्र भगत ने की।
वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लंबे समय तक छातापुर में पदस्थापित रहकर डॉ. चौधरी ने जो प्यार स्नेह कर्मियों समेत छातापुर प्रखंड वासियों को दिया है वो कभी भुलाया नहीं जा सकता है । उनके तहत आज उनको सभी का सम्मान मिला है।
