दरभंगा : 17 फरवरी को होने वाले जदयू प्रमंडलीय सम्मेलन दरभंगा में भाग लेने आ रहे है नीतीश कुमार

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : चुनाव के नज़दीक आते ही एक के बाद एक नेता का दरभंगा आगमन लगा हुआ है। अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दरभंगा आने की बारी है। उनके प्रस्तावित जदयू प्रमंडलीय सम्मेलन की तैयारी में संगठन जुट गया है।

आगामी 17 फरवरी को दरभंगा राज मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बिहार प्रदेश जदयू शिक्षक प्रकोष्ठ की बैठक राज अस्पताल परिसर में तरूण मंडल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.राममोहन झा ने दाबा किया कि कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा जिसमें दरभंगा प्रमंडल के शिक्षक भाग लेंगे।

Sark International School
विज्ञापन

वहीं जिलाध्यक्ष सुनील भारती ने कहा कि दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर से भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक भाग लेंगे।

इस मौके पर एजाज अख्तर रूमी खां, अभय कुमार, मधुरंजन प्रसाद, डॉ. भरत राय, मंजुला झा, वीभा कुमारी, दीपा नारायण, ललिता गुप्ता, रूना निधि, वीभा राम, एच.के. श्रीवास्तव, इस्मत जहां, अनिल बिहारी, लाल बिहारी आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School