दरभंगा/बिहार : दरभंगा ज़िला के सदर प्रखंड अन्तर्गत लोआम पंचायत के खेल मैदान राजद द्वारा आहूत बुलाई गई सभा “बेरोजगारी हटाओ, आरक्षण बढ़ाओ” में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
इस सभा मे बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आज भाजपा और आरएसएस पर सीधा हमला करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार देश में संविधान को खत्म कर रही है और नागपुर के कानून को लागू करना चाहती है।
इस यात्रा की शुरूआत उन्होंने दरभंगा से की। इस अवसर पर तेजस्वी के निशाने पर प्रधानमंत्री मोदी के अलावे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे। उन्होंने बिना नाम लिये हुए दरभंगा के जदयू के नेता जो मुख्यमंत्री के काफी करीबी हैं, उन पर भी करारा हमला किया और शेल्टर होम प्रकरण से उनका कनेक्शन का सीधा आरोप लगाया।
जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने लालू प्रसाद के संबंध में कहा कि मेरे पिताजी भाजपा के आंखों में खटक रहे थे जिस कारण उन्हें फसाकर जेल भेज दिया गया। श्री यादव ने कहा कि मेरे पिताजी कभी भी साम्प्रदायिक शक्तियों के आगे घुटने नहीं टेके, मैं उनका बेटा हूं और कभी भी साम्प्रदायिक शक्तियों के आगे नहीं झुकुंगा। प्रतिपक्ष के नेता श्री यादव ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि हम ईमानदार हैं तो लड़ रहे हैं, लेकिन पल्टू चाचा डर से भाजपा के साथ हैं। उन्हें सृजन घोटाले का डर भाजपा से जोड़े हुए है। उन्हें बिहार की नहीं बल्कि अपनी छवि और कुर्सी की चिंता है।
इस सभा मे राजद के अलावे गठबंधन के कई नेता भी शामिल थे। कार्यक्रम में आपसी गुटबाजी को छोड़कर राजद के छोटे-बड़े नेता एकजुटता दिखाई। आयोजित सभा को राजद के प्रेदश अध्यक्ष डॉ. रामचंद्र पूर्वे, राजद के प्रदेश युवा अध्यक्ष क़ारी शोएब, पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री मो.अली अशरफ फातमी, पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी, विधायक ललित कुमार यादव, गुलाब यादव, फैयाज अहमद, अख्तरूल इस्लाम शाहीन, अल्लन खान, शिवचंद्र राम, भोला यादव, डा.अलोक कुमार मेहता, डा.फराज फातमी, महापौर बैजंती खेड़िया, पूर्व सांसद सुरेन्द्र यादव व सीताराम यादव, विकासशील इंसाफ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी, पूर्व विधायक हरेकृष्ण यादव, हरिनंदन यादव, पूर्व महापौर ओमप्रकाश खेड़िया, युवा ज़िला अध्यक्ष मो कलाम, सुनीति रंजन दास, शमशाद रिज़वी, मो. ज़ुबैर, मो.अलकमा, मो.कफील, उपप्रमुख शाकिर अंसारी, पूर्व पार्षद शत्रुघ्न प्रसाद यादव, प्रदेश राजद महासचिव बदरे आलम बदर आदि ने विचार रखे। वहीं सभा में जदयू, भाजपा से जुड़े कई जनप्रतिनिधियों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की।
जिनमें सिंहवाड़ा 2/2 से जिला पार्षद शीला देवी, पूर्व मुखिया अमजद अब्बास, सिमरी के कारी यादव, सढ़वारा के पंचायत समिति सदस्य मिथिलेश पासवान आदि थे। समारोह की अध्यक्षता और संचालन जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव ने की।