ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा
दरभंगा/बिहार : मौलाना एजाज अहमद पूर्व चेयरमैन बिहार स्टेट मदरसा एजुकेशन बोर्ड पटना ने बुधवार को विवो हेल्थकेयर इंस्टिट्यूट दरभंगा पहुंचे और मैक्सिमाइंड हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली के चेयरमैन डॉक्टर अहमद नसीम आरजू और इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर शाहिद अतहर से मुलाकात की।
अल हिलाल अस्पताल के डायरेक्टर डॉ आरजू की नई पहल एवं नई सोच के लिये उन्हें मुबारकबाद देते हुए कहा कि दरभंगा में इस तरह के शिक्षण संस्थान की बहुत जरूरत थी जिसे महसूस करते हुए उन्होंने अमली शक्ल दी है। हमारी हार्दिक शुभकामनाएं इनके साथ है। हम आशा करते हैं कि वीवो हेल्थकेयर इंस्टिट्यूट दरभंगा बहुत जल्द लोगों की मकसद को पूरा करने में कामयाब होगा। उन्होंने कहा कि मेडिकल एवं स्वास्थ्य चिकित्सा के मैदान में पारा मेडिकल कोर्सेज का बड़ा रोल है और सेक्टर में काम करने वाले कामयाब और खुशहाल जिंदगी गुजारने के काबिल हो जाते हैं। ऐसे में दरभंगा में विवो हेल्थकेयर समाज को पारा मेडिकल की पूरी जानकारी देने में कामयाब होगें और यहां के बाद कामयाब जिंदगी गुजार सकेंगे।
इस मौके पर मौजूद पत्रकार अब्दुल मतीन कासमी ने अपनी हार्दिक शुभकामनाएं पेश करते हुए चेयरमैन डॉ नसीम आरजू और डायरेक्टर शाहिद अतहर समेत पूरी टीम को हार्दिक शुभकामना पेश की और कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि बिहार का सबसे सफल और कामयाब इंस्टीट्यूट के तौर पर यह उभरेगा। यहां से कोर्स करने वाले और मेहनत से काम कर के संस्था, अपना एवं समाज का नाम रोशन करेंगे।