
संवाददाता
छातापुर, सुपौल
छातापुर/सुपौल/बिहार : उपविकास आयुक्त सुपौल के निर्देशानुसार समय सीमा के अंदर प्रधानमंत्री आवास योजन के तहत मकान निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करने वाले लाभुकों की अब खैर नहीं ।
उक्त बातें छातापुर प्रखंड कार्यालय के ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक राहुल कुमार लव ने बताया । उन्होंने बताया कि वर्ष 2016-17 और 2017-18 में आवास प्राप्त लाभुकों को आवास सहायकों द्वारा लगभग दो माह पूर्व 24 घंटे के अंदर मकान निर्माण कार्य शुरू करने के लिए लिखित सूचना भी दी गई थी । उसके बाद श्वेत पत्र व लाल पत्र भी दिया गया ।
